Amit Shah’s Effigy Durnt: बाबा साहेब पर आपत्तिजनक बयानबाजी के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका
बानसूर में आज अंबेडकर सेवा समिति व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उपखंड कार्यालय पर एकत्रित होकर सहायक अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से दिए गए बयान के विरोध में दिया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित होकर पुतला जलाया सरकार से मांग की कि गृह मंत्री अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।। युवा कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर ने इस मौके पर क्या कुछ कहा देखिए।
अमित शाह की ओर से बाबा साहब के किए गए अपमान को लेकर देश में गुस्सा है। अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए नहीं तो लोगों का यह गुस्सा और बढ़ेगा। जिससे देश भर में उग्र विरोध-प्रदर्शन होंगे। जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल्याण सर्किल पर अमित शाह का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए।