Narendra Modi Job Appointment Letters: पीएम मोदी आज 71 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र: कहा- डेढ़ साल में करीब 10 लाख पक्की नौकरी दी
पीएम मोदी ने आज 71 000 से अधिक नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में नियक्ति पत्र वितरण का शुभांरभ किया और संबोधन दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 23 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। कार्यक्रम का आयोजन एक साथ देश के 45 अलग-अलग हिस्सों में किया जा रहा है।
रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। अब तक 14 मेलों में 9.22 लाख से ज्यादा युवाओं काे नौकरी दी जा चुकी है। इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था। जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटा गया था।
भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है और लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है, क्योंकि भारत में हर नीति और हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा है। आज देश में न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। किसी भी देश का विकास उसके युवाओं के श्रम सामर्थ्य और नेतृत्व से होता है।
12 राज्यों के 57 लाख स्वामित्व कार्ड बांटेंगे प्रधानमंत्री
ग्रामीण आबादी क्षेत्र में संपत्तियों का ड्रोन सर्वेक्षण कर सरकार ग्रामीणों को उनकी संपत्ति के स्वामित्व कार्ड दे रही है। पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब बड़ी संख्या में स्वामित्व संपत्ति कार्ड बनाए गए हैं। ऐसी 57 लाख संपत्तियों के कार्ड वर्चुअल माध्यम से 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वितरित करेंगे।