Campaign against adulteration of pure food: शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत तिल का तेल: नारियल तेल व मूंगफली के तेल के लिए नमूने
जयपुर प्रथम शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल जयपुर प्रथम के द्वारा श्रीमान आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण इकबाल खान के निर्देशन में एवं कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता के नेतृत्व में खादी ग्रामोद्योग मेला बजाज नगर मैं संचालित विभिन्न खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की स्टालों पर ताबड़तोड़ निरीक्षण कर जांच करते हुए।
सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के नियमों की पूर्ण पालन हेतु पाबंद किया साथ ही शंकर तेल घाणी, देव तेल घाणी, सांवरिया तेल घाणी व चौधरी तेल घाणी के यहां से तिल के तेल, नारियल तेल व मूंगफली के तेल को जांच हेतु नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाए गए ।
इस अभियान का उद्देश्य खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकना और आम जनता को सुरक्षित व शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।