Deputy Chief Minister Diya Kumari reached SMS Hospital: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एसएमएस अस्पताल पहुंची: डिप्टी सीएम ने भांकरोटा हादसे के घायलों की कुशलक्षेम पूछी
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भांकरोटा हादसे के घायलों की कुशलक्षेम के लिए पहुंची।
बता दे कि डिप्टी सीएम दिया कुमारी जीएसटी काउंसिल बैठक में भाग ले कर जैसलमेर से जयपुर लौटी है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से मामले पर जानकारी ली व अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।
अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने घायलों का हाल-चाल लिया और चिकित्सकों से उनके इलाज की स्थिति पर जानकारी ली। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों से भी बातचीत की और घायलों को बेहतरीन इलाज प्रदान करने के लिए निर्देश दिए।
दिया कुमारी ने हादसे को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट भी प्राप्त की और आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। अस्पताल में जारी इलाज की प्रक्रिया और घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया।