Army Ordnance Corps Recruitment: आर्मी ऑर्डेंस कॉर्प्स में भर्ती की घोषणा: 22 दिसंबर तक करें आवेदन
आर्मी ऑर्डेंस कॉर्प्स (AOC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, कारपेंटर और ज्वाइनर समेत अन्य पदों पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आर्मी ऑर्डेंस कॉर्प्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 22 दिसंबर है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
आर्मी ऑर्डेंस कॉर्प्स में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित निर्देशों का पालन करना होगा और निर्धारित फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
वैकेंसी डिटेल्स Vacancy Details
- मैटेरियल असिस्टेंट (MA) : 19 पद
- फायरमैन : 247 पद
- ट्रेड्समैन मेट : 389 पद
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) : 27 पद
- सिविल मोटर ड्राइवर (OG) : 04 पद
- टेली ऑपरेटर ग्रेड II : 14 पद
- कारपेंटर एवं जॉइनर (Joiner) : 7 पद
- पेंटर एवं डेकोरेटर : 5 पद
- एमटीएस : 11 पद
- कुल पदों की संख्या : 723
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
पद के अनुसार 10वीं/ 10वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस/ 10+ITI/12वीं, ग्रेजुएशन/ इंजीनियरिंग या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा।
एज लिमिट Age limit
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : पद के अनुसार 25/ 27 साल
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- उम्र की गिनती 22 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
सैलरी Salary
18000-92300 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस Selection Process
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के बेसिस पर किया जाएगा।
फायरमैन, ट्रेड्समैन के लिए PET परीक्षा भी देना होगी।
ऐसे करें आवेदन Apply like this
- ऑफिशियल वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर जाएं।
- भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें।
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके लॉग इन करें।
- फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसकी एक कॉपी डाउनलोड करके रखें।