Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान के 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट: छा सकते है बादल, शेखावाटी में बढ़ेगा कोहरा
राजस्थान में लोगों को कड़ाके की सर्दी से फिलहाल 22 दिसंबर तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 22 दिसंबर तक राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में कोहरे और कोल्ड-वेव (शीतलहर) का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के एक्सपर्ट के अनुसार जयपुर में बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही शेखावाटी के एरिया में कई जगह पाला पड़ने की भी चेतावनी है। मौसम विभाग ने कल से जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, चूरू समेत कई जिलों में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच दिन में हल्के बादल या धुंध छाने का अनुमान जताया है। इस कारण इन शहरों में दिन के तापमान और थोड़ी और गिरावट होने और कोल्ड-डे जैसी स्थिति बन सकती है।
बीकानेर में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 21.5, जैसलमेर में 21.7, गंगानगर में 22.2, बाड़मेर में 25.7, भीलवाड़ा में 23.4, सीकर में 22.5 और उदयपुर में 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बुधवार को सबसे ठंडा दिन सिरोही में रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने कल से जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, चूरू समेत कई जिलों में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच दिन में हल्के बादल या धुंध छाने का अनुमान जताया है। इस कारण इन शहरों में दिन के तापमान और थोड़ी और गिरावट होने और कोल्ड-डे जैसी स्थिति बन सकती है।