SK World Health And Wellness Fest: एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का शेड्यूल लॉन्च: 20 दिसंबर को हवामहल से होगी शुरुआत
जयपुर में 20 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट में बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव, अभिनेत्री मुग्धा गोडसे और महिमा चौधरी की उपस्थिति कार्यक्रम को खास बनाएगी। फेस्ट में 33 से अधिक सेशंस आयोजित होंगे। जिनमें संगीत, योगा, मेंटल व कॉर्पोरेट वेलनेस और आयुर्वेद से जुड़ी वर्कशॉप शामिल रहेंगी।
फेस्ट का उद्घाटन हवामहल पर 20 दिसंबर को जयपुर घराने की कथक नृत्यांगना मनीषा गुलियानी की प्रस्तुति से होगा। अगले दिन, 21 दिसंबर को पत्रिका गेट पर योगा कैंप और ओपन चैस प्रतियोगिता होगी। अन्य सेशंस में वर्क-लाइफ बैलेंस, मेंटल वेलनेस और कॉर्पोरेट लाइफ में वेलनेस पर चर्चा होगी।
जुम्बा सेशन में विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
फेस्ट के सह-संस्थापक नरिशंत शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस बार का फेस्ट खास होगा। मुख्य आकर्षण जुम्बा सेशन रहेगा, जिसमें 400 प्रतिभागी एक साथ हिस्सा लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा, बच्चों के लिए किड्स मैराथन और ओशो डायनामिक मेडिटेशन भी खास आयोजन होंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा
स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फेस्ट सभी वर्गों के लोगों के लिए खास रहेगा। इच्छुक लोग worldhealthandwellnessfest@gmail.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।