Rajasthan Weather Update: शीतलहर का असर तेज: राजस्थान में कड़ाके की ठंड की चेतावनी
सर्दी ने इस बार अपना रंग दिखाने में थोड़ी देर जरूर की लेकिन अब उसका असर धीरे-धीरे पूरे देश में महसूस होने लगा है। दिसंबर का पहला हफ्ता हल्की ठंड के साथ गुजर गया था। लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं।
राजस्थान में अब सर्दी का असर तेज होगा। अगले चार दिन प्रदेश के शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग की ओर से इस सीजन में पहली बार शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर) के अलावा अन्य शहरों में भी पारा शून्य या माइनस में जा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, माउंट आबू में 1.4 और फतेहपुर में पारा -1.2 डिग्री दर्ज किया गया है। पारा गिरने के साथ ही सर्द हवाएं भी तेज हो गई है। इतना ही नहीं सुबह और शाम घने कोहरे का भी प्रभाव दिखने लगा है। जहां पहले सूरज निकलने से पहले सड़कों पर गाड़ियां दौड़ने लगती थी। वहीं अब सूरज उगने के बाद भी लोग घर से देरी से बाहर निकल रहे हैं।। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से 20 दिसंबर तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही।
मौसम विभाग ने कल से शेखावाटी एरिया में सर्दी और तेज होने की आशंका जताई है। इसके लिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सीकर में 17 से 19 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा फतेहपुर, चूरू में भी तेज सर्दी का अलर्ट है। झुंझुनूं, हनुमानगढ़, नागौर, बीकानेर समेत उत्तरी राजस्थान के अन्य जिलों में तेज सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल) में अगले चार-पांच दिन आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। यहां इन चार-पांच दिनों में कोई वेस्टर्न डिर्स्टबेंस नहीं आ रहा। इसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल से बफीर्ली हवाएं अब सीधे मैदानी राज्यों में आएगी। इससे राजस्थान के साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अगले चार-पांच दिन कड़ाके की सर्दी रहेगी।