Delhi School Bomb Threat Case: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की तीसरी धमकी: पुलिस सर्च ऑपरेशन के बाद भी संदिग्ध कुछ नहीं मिला
दिल्ली में 14 दिन में तीसरी बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह करीब 6 बजे जैसे ही ईमेल देखा गया, पैरेंट्स को छुट़्टी का मैसेज भेज दिया गया। साथ ही दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस बम स्कवाड, डॉग स्कवाड, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड लेकर DPS आरके पुरम स्कूल पहुंची और कोना-कोना खंगाला।
हालांकि सर्च ऑपरेशन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, पुलिस की जांच में यह पता चला कि धमकी भरा ईमेल childrenofallah@outlook.com आईडी से भेजा गया था। जिसमें हस्ताक्षर बैरी अल्लाह के नाम से थे। पुलिस अब इस शख्स की पहचान कर तलाश कर रही है। इसके अलावा वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली है।
30 स्कूलों को मिली थी धमकी
बता दें कि बीते दिन 13 दिसंबर को भी राजधानी के करीब 30 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी हर बार की तरह ईमेल भेजकर दी गई थी। इसमें लिखा कि आज और कल जिन स्कूलों में पैरेंट्स मीटिंग होने वाली है। वहां बम विस्फोट किए जाएंगे। लोगों को मरने से बचा सकते हो तो बचा लो। जिन भी स्कूलों में गैदरिंग होगी। वहां बम धमाके होंगे। ईमेल scottielanza@gmail.com नामक ईमेल आईडी से भेजा गया था। जिसे भेजने वाले की तलाश जारी है।
हालांकि सर्च ऑपरेशन में किसी भी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जांच में पता चला कि ईमेल किसी विदेशी ID से भेजे गए, जिसे ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं। श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने ईमेल मिलने की पुष्टि की थी। पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, DPS अमर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
इन स्कूलों को भी मिली धमकी
- पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल
- DPS अमर कॉलोनी
- डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल
- सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल
- रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल
9 दिसंबर: 40 स्कूलों में बम की धमकी, मेल भेजकर मांगे 30 हजार डॉलर दिल्ली के 40 स्कूलों को 9 दिसंबर की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल थे। धमकी ई-मेल के जरिए दी गई। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे थे। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें वहां भेजी गईं। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।