PM Narendra Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया महाकुंभ 2025 की तैयारियों का शुभारंभ: 5700 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रयागराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की शुरुआत करते हुए संगम तट पर गंगा पूजन और कलश स्थापना की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 5700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर सुबह करीब साढ़े 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां से वे अरैल घाट पहुंचे। यहां निषादराज क्रूज के माध्यम से संगम तट पर गए और साधु-संतों से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने संगम नोज पर लगभग 30 मिनट तक गंगा पूजन किया। जिसमें उन्होंने गंगा को चुनरी और दूध चढ़ाया। इसके बाद अक्षयवट की परिक्रमा और लेटे हनुमान जी की आरती उतारकर भोग अर्पित किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ उपस्थित रहे।
महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए बड़े कदम
पीएम मोदी ने महाकुंभ की तैयारियों के तहत कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 10 नए रोड ओवर ब्रिज, स्थायी घाट, रिवरफ्रंट सड़कें, और रेल व सड़क से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। ये परियोजनाएं प्रयागराज के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी।
प्रधानमंत्री का संबोधन: ‘हमारा देश पवित्र स्थलों और तीर्थों का देश’
पीएम मोदी ने कहा “हमारा भारत पवित्र स्थलों और तीर्थों का देश है। यह गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी और नर्मदा जैसी नदियों का देश है। इन नदियों की पवित्रता और तीर्थ स्थलों का महात्म्य ही प्रयागराज की पहचान है। जब संचार के आधुनिक माध्यम नहीं थे, तब कुंभ जैसे आयोजनों ने बड़े सामाजिक परिवर्तनों की नींव रखी। आज भी कुंभ जैसे आयोजन समाज और देश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
यह है पीएम का पूरा कार्यक्रम
पीएम प्रयागराज आगमन के बाद सबसे पहले निषादराज मिनी क्रूज से नवनिर्मित पक्का स्नान घाट पर पहुंचेगे। जहां किला स्थित अक्षयवट और समुद्रकूप का दर्शन पूजन करेंगे। इसके उपरांत बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। फिर पीएम संगम नोज जाएंगे वहां कलश स्थापना और त्रिवेणी पूजन करेंगे। इसके बाद संगम नोज पर ही जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं से 167 परियोजनाओं का लोकर्पण करेंगे। निषादराज पार्क और श्रृंगवेरपुर धाम का वर्चुवल लोकर्पण भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरूआत कराई जाएगी। जिसमें लगभग 10 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा।