Bar Association Elections 2024-25: प्रदेश की 230 एडवोकेट बार में चुनाव, वोटिंग जारी: जयपुर की सबसे बड़ी बार पर भी मतदान
जयपुर राजस्थान में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के वन बार, वन वोट के नियमों के तहत आज प्रदेश की करीब 230 पंजीकृत बार एसोसिएशनों में 2024-25 के वार्षिक चुनाव एक साथ आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रदेश की सभी एडवोकेट बार में यह मतदान हर साल दिसंबर माह के दूसरे शुक्रवार को होते हैं। जबकि काउंटिंग शनिवार को की जाती है। हालांकि कुछ बार के संविधान के प्रावधानों के अनुसार उनके चुनाव हर दो साल में होते हैं।
देश की सबसे बड़ी बार के लिए भी हो रहा मतदान
अधिवक्ताओं की संख्या के हिसाब से जयपुर सेशन कोर्ट की दी बार एसोसिएशन जयपुर को देश की सबसे बड़ी बार माना जाता हैं। इस बार के पदाधिकारियों के लिए भी आज मतदान हो रहा है। दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव 4,880 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी राम मनोहर शर्मा ने बताया कि बार में अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी संदीप लुहाड़िया, सोमेश चन्द्र शर्मा, राजेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह राजावत, रजनीश गौड़ व प्रमोद कुमार शर्मा चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह से कलक्ट्री की दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में 1831 मतदाता मतदान करेंगे।
चुनाव संचालन समिति पर विवाद
पिछले दिसंबर 2023 में भी चुनाव कराए गए थे। लेकिन आगामी चुनाव दिसंबर 2025 में होंगे। कुछ वकीलों ने 13 दिसंबर को चुनाव कराने की योजना बनाई है और चुनाव संचालन समिति का गठन भी किया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस प्रक्रिया को रद्द कर दिया जाएगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी राम मनोहर शर्मा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रदेश की सभी एडवोकेट बार चुनाव संचालन के नियमों और समयसीमा के तहत निर्वाचनों की प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे ताकि हर सदस्य की भागीदारी और विश्वास बना रह सके।