Former BJP state president Dr. Poonia met the Governor: पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनिया ने राज्यपाल से की मुलाकात: जनहित और विकास पर चर्चा
जयपुर भाजपा हरियाणा संगठन प्रभारी और राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज जयपुर स्थित राजभवन में माननीय राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर डॉ. पूनियां ने उन्हें रामराज्य पुस्तक भेंट की।
मुलाकात के दौरान राजस्थान से जुड़े जनहित और विकास के विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई।
डॉ. पूनियां ने राज्यपाल की सराहना करते हुए कहा “हरिभाऊ किसनराव बागड़े के लम्बे सामाजिक और राजनीतिक अनुभव का लाभ प्रदेश की उन्नति में महत्वपूर्ण साबित होगा। उनका राजस्थान के प्रति लगाव अद्भुत है। राज्यपाल सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के लक्ष्य के साथ प्रदेश के सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
डॉ. पूनियां ने इस मुलाकात को प्रदेश की प्रगति के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि राज्यपाल का मिलनसार और जमीन से जुड़ा व्यक्तित्व प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मददगार होगा। प्रदेश के विभिन्न विकास के मुद्दों को लेकर बागड़े से पूनिया की चर्चा हुई। डॉ. पूनिया ने राज्यपाल को राम राज्य पुस्तक भी भेंट की