Dausa News Update: 47 घंटे से बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन: रेस्क्यू के सभी देसी जुगाड़ फेल
राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे आर्यन को करीब 47 घंटे हो गए हैं। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के 6 देसी जुगाड़ बच्चे को निकालने में फेल रहे हैं। वहीं ऑपरेशन में लगी 10 जेसीबी और दूसरी मशीनों की खुदाई को भी खास असर नहीं हुआ है।
जिले के कालीखाड़ गांव में 160 फीट गहरे बोरवेल से आर्यन को निकालने के लिए अब हाईटेक मशीनों से सुरंग बनाई जा रही है। बोरवेल में गिरने से बाद से बच्चे तक एक बूंद पानी तक नहीं पहुंच सका है। इस कारण परिवार और प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है।
बता दे की सोमवार दोपहर तीन बजे आर्यन अपनी मां के सामने ही बोरवेल में गिर गया था। हादसा घर से करीब 100 फीट की दूरी पर हुआ। मोटर फंसने की वजह से बोरवेल काम नहीं आ रहा था। अधिकारियों का कहना है कि आर्यन अब उसी बंद मोटर के करीब फंसा हुआ है।
पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
बोरवेल के समानांतर सात जेसीबी और तीन खोदाई मशीनों के जरिए गड्डा खोदा जा रहा है। बच्चे को बाहर निकालने के लिए देसी जुगाड़ भी किए गए। लेकिन सफलता नहीं मिली। पाइप के माध्यम से बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।
जिला कलक्टर देवेंद्र यादव ने बताया कि बच्चे को बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। बच्चा 150 फीट गहराई में फंसा हुआ है। उससे बातचीत के प्रयास किए गए। लेकिन सफलता नहीं मिली है।