Mahakumbh 2025: IRCTC का विशेष यात्रा पैकेज: 24 जनवरी से शुरू होगी ‘महाकुंभ पुण्य यात्रा’
उत्तरप्रदेश प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर भारतीय रेलवे ने भी विशेष तैयारी की है। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और ऐतिहासिक आयोजन महाकुंभ के लिए एक विशेष यात्रा पैकेज की घोषणा की है। यह यात्रा 24 जनवरी 2025 को उदयपुर से शुरू होगी और 29 जनवरी को समाप्त होगी।
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन), योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि हर 12 साल में देश के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों पर महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। जहां श्रद्धालु आत्मिक शुद्धता और मोक्ष की प्राप्ति के लिए एकत्र होते हैं। विशेषकर प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर आयोजित महाकुंभ लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।
यह यात्रा 24 जनवरी को उदयपुर से शुरू होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, मथुरा, आगरा होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। जहां यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन करवाए जाएंगे। 25 जनवरी को वाराणसी में रात्रि विश्राम के बाद 26 जनवरी को यात्रियों को प्रयागराज भेजा जाएगा। जहां महाकुंभ और त्रिवेणी संगम के दर्शन होंगे। 27 जनवरी को वाराणसी के प्रमुख मंदिरों जैसे काशी विश्वनाथ, संकट मोचन, हनुमान मंदिर और तुलसी मानस मंदिर का दर्शन होगा। 28 जनवरी को अयोध्या यात्रा की जाएगी। जहां राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए जाएंगे। यात्रा 29 जनवरी को उदयपुर लौटेगी।
इसके लिए यात्रियों को 19,950 रुपए प्रति व्यक्ति (SL -इकॉनामी श्रेणी) और 27,700 रुपए प्रति व्यक्ति (3AC-स्टैंडर्ड श्रेणी) देना होगा। इस यात्रा में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवाएं शामिल हैं। भोपाल से “महाकुम्भ पुण्य यात्रा”(Maha Kumbh Punya Yatra) के लिए रवाना होगी।
कैसे होगी बुकिंग
इस यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर की जा सकती है। इसके अलावा, आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर (क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क) में भी बुकिंग की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 9001094705, 8595930998, 8595930997 पर संपर्क किया जा सकता है।
आईआरसीटीसी वेस्ट जोन के ग्रुप जनरल मैनेजर गौरव झा ने बताया कि टेंट में स्थापित की गई सुविधाएं यात्रियों को आराम, सुरक्षा, चिकित्सा सहायता, भोजन और अच्छी हॉस्पिटैलिटी प्रदान करेगी। यह टेंट घाटों से बेहद नजदीक होंगे। इसलिए टैंट में ठहरे लोगों को गंगा स्नान के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। टेंट सिटी के साथ-साथ आईआरसीटीसी ने महाकुंभ के लिए कई प्रकार के यात्रा पैकेज भी तैयार किए हैं। जिनमें रेल यात्रा, हवाई पैकेज और महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा शामिल हैं।