Naga Chaitanya-Shobhita Dhulipala Haldi Ceremony News: नागा चैतन्य-शोभिता धुलीपाला की शादी की रस्में शुरू: 4 दिसंबर को हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में लेंगे सात फेरे
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हल्दी सेरेमनी आज हैदराबाद में हुई जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे। दोनों 4 दिसंबर को हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लेंगे।
हल्दी सेरेमनी में शोभिता धुलिपाला दो अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आईं। पहले लुक में उन्होंने एक चमचमाती लाल साड़ी पहनी थी, साथ ही मांग टीका भी लगाया हुआ था। दूसरे लुक में शोभिता ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी। जिसमें वह एकदम महारानी जैसी लग रही थीं। इन दोनों ही लुक्स में शोभिता धुलिपाला बेहद सुंदर नजर आईं।
इससे पहले नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के वेडिंग कार्ड की पहली झलक सामने आई थी। कार्ड को पेस्टल कलर के पैलेट पर बनाया गया था। कार्ड में मंदिर की घंटियां, पीतल के लैंप, केले के पत्ते और गाय की तस्वीरें थीं। इससे साफ पता चलता है कि शादी भारतीय रीति-रिवाजों और परंपराओं से होगी।
अगस्त में कपल ने की थी सगाई
अगस्त में कपल ने की थी सगाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की प्राइवेट सेरेमनी नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के घर पर सगाई हुई थी। नागार्जुन का घर हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में स्थित है।