Rajasthan Recruitment of Junior Engineer: राजस्थान में जेईएन के 1111 पदों पर निकली भर्ती: जानें कौन व कब तक कर सकता है अप्लाई
राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने 1111 पदों पर जूनियर इंजीनियर (जेईएन) की भर्ती निकाली है। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड और पंचायती राज जैसे विभागों में अलग-अलग पदों पर इंजीनियर की भर्ती होगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर के कुल 1111 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। अभ्यर्थी 28 नवंबर से 27 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
ऐसे करे अप्लाई
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल http://rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा http://rssb.rajasthan.gov.in पर Recruitment Advertisement पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा
2. आवेदक को आवेदन पत्र में नवीनतम फोटो अपलोड की जानी आवश्यक है। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन में दृश्य चिन्ह (visible mark) भरना अनिवार्य है।
3. आवेदक को आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करें। ई-मित्र हेल्पलाईन नम्बर 0141-2221424/2221425 एवं ऑनलाइन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541
4. समस्त सूचनाएं बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in एवं rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से प्रकाशित/सूचित की जाएगी। कृपया इस भर्ती परीक्षा के संबंध में समस्त अद्यतन जानकारी के लिये बोर्ड की वेबसाईट को निरंतर रूप से देखते रहें। अलग से कोई पत्राचार नहीं किया जावेगा।
5. सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 600/-
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।