Rajasthan Assembly by-election: बीजेपी ने 7 सीटों में से 5 पर जीत हासिल की: कांग्रेस को महज एक सीट पर सफलता
राजस्थान में हुए 7 विधानसभा उपचुनावों में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने एकतरफा जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 5 सीटों (झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर, रामगढ़) पर विजय प्राप्त की। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट (दौसा) पर ही सफलता मिली जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने चौरासी सीट पर कब्जा बरकरार रखा।
दौसा में एक चौंकाने वाला परिणाम देखने को मिला जहां मंत्री किरोरीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हार का सामना करना पड़ा। झुंझुनूं में कांग्रेस सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला और खींवसर में सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल की हार हुई। खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी (Dr. Ratan Chaudhary) की जमानत जब्त हो गई।
खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल (Kanika Beniwal) को बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने 13,000 से ज्यादा वोटों से हराया। वहीं सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में आखिरी राउंड में बाजी पलट गई और बीजेपी की शांता मीना ने जीत दर्ज की। शांता ने BAP प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को शिकस्त दी।
विजयी उम्मीदवार
- दौसा: कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा
- झुंझुनूं: बीजेपी के राजेंद्र भांबू
- देवली-उनियारा: बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर
- रामगढ़: बीजेपी के सुखवंत सिंह
- चौरासी: BAP के अनिल कुमार कटारा