Net Worth of Richest Actress from Bollywood: जूही चावला आज 57 साल की हुईं: बनीं भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री
आज जूही चावला 57 साल की हो गईं हैं। एक्ट्रेस ने 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपने 38 साल के करियर में जूही ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है और साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट्स भी करती हैं। इसके अलावा जूही चावला अपना बिजनेस भी चलाती हैं और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालकिन हैं। जिसे उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर खरीदा था।
हुरुन रिच लिस्ट 2024 में जूही चावला का जलवा
हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक जूही चावला भारत की टॉप 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों में पहले नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह आंकड़ा उनके वित्तीय सफलता की कहानी को बयां करता है। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि वह लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं। इसके बावजूद जूही की संपत्ति दीपिका पादुकोण आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसी प्रमुख अभिनेत्रियों से कहीं ज्यादा है।
संपत्ति में कोई अभिनेत्री नहीं है जूही के करीब
जूही चावला की संपत्ति के मामले में उनकी समकालीन अभिनेत्रियाँ कहीं भी उनकी नजदीक नहीं हैं। हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति सिर्फ उनके दोस्त शाहरुख खान से ही पीछे है। जबकि बाकी सभी प्रमुख सितारे उनसे काफी दूर हैं। उनकी वित्तीय सफलता का श्रेय न सिर्फ उनके अभिनय करियर को दिया जाता है। बल्कि उनके समझदारी भरे व्यावसायिक निवेशों को भी है। यहां तक कि जूही चावला की संपत्ति का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनके बाद की पांच सबसे अमीर अभिनेत्रियों की कुल संपत्ति जूही की कुल संपत्ति से कम है।
फिटनेस और निजी जीवन
जूही चावला की फिटनेस ऐसी है कि कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। उनकी सक्रिय जीवनशैली और सजीव व्यक्तित्व उन्हें हमेशा जवान दिखाता है। एक दिलचस्प किस्सा ये भी है कि सलमान खान जो खुद बड़े सुपरस्टार हैं। जूही चावला के साथ शादी करना चाहते थे और इसके लिए वह जूही के घर तक गए थे।
जूही चावला के इस शानदार करियर और वित्तीय सफलता ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे अमीर और सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में शामिल किया है।