Kareena Kapoor Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी के बाद मिली धमकियों का किया खुलासा: कहा- “मुझे इनकी परवाह नहीं थी”
सैफ अली खान ने हाल ही में बताया कि जब उन्होंने करीना कपूर के साथ अपनी शादी की घोषणा की थी। तो उन्हें और उनके परिवार को गंभीर धमकियां मिलीं। धमकियों में कहा गया था कि दोनों के परिवारों को नुकसान पहुंचाया जाएगा। बावजूद इसके सैफ और करीना ने इन धमकियों को नजरअंदाज किया और अक्टूबर 2012 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली।
रैडिफ को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि कुछ लोग उनकी शादी से खुश नहीं थे। और उनके ससुर (रणधीर कपूर) को गुमनाम लोग धमकी भरे पत्र भेज रहे थे। इन पत्रों में दावा किया गया था कि वे उनके परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे और उस जगह बमबारी करेंगे।
“मुझे इन धमकियों की परवाह नहीं थी”
सैफ ने कहा कि उन्हें इन धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वे जानते थे। कि धमकियां देना और उन पर अमल करना दो अलग-अलग बातें हैं। सैफ ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर को भी शादी के वक्त कुछ ऐसी ही धमकियां मिली थीं।
उन्होंने कहा “जब मेरे पेरेंट्स की शादी हुई थी, तो भी हमारे परिवार को इसी तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा था। इसलिए मुझे इन धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ा।”
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान को भी मिली थीं धमकियां
यह पहली बार नहीं था जब पटौदी परिवार को शादी करने के कारण धमकियां मिली थीं। सैफ के माता-पिता ने भी अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने के कारण शादी के दौरान ऐसी धमकियों का सामना किया था। शायद यही कारण था कि जब सैफ को करीना से शादी करने के कारण धमकियां मिलीं, तो उन्हें बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।
सैफ और करीना की फिल्में
सैफ अली खान और करीना कपूर ने साथ में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘टशन’, ‘ओंकारा’, ‘एजेंट विनोद’, और ‘कुर्बान’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा दोनों ने एक एनिमेटेड फिल्म ‘रोडसाइड रोमियो’ में भी अपनी आवाज दी थी।
बता दे की दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी। 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए करीना ने घर से भागने तक का प्लान बना लिया था। ये बात खुद करीना ने 2013 में वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी। करीना ने कहा था- हम अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे। इतना ही नहीं हमने अपनी फैमिली को धमकी तक दे दी थी यदि हमारी शादी मीडिया का सर्कस बनी तो हम घर से भाग जाएंगे।