Multimedia Present Kakbhushundi Ramayan: ‘रामायण’ के 36 साल बाद यादें ताजा करने आ रहा ‘काकभुशुण्डि रामायण: 10 साल बाद बाजीराव सिंघम की वापसी
साल 1988 में ‘रामायण’ बनाने वाले रामानंद सागर का परिवार इतने सालों के बाद लोगों की यादों को ताजा करने के लिए ‘काकभुशुण्डि रामायण’ के साथ वापस आ रहा है। इस शो की अनाउंसमेंट ‘सिंघम अगेन’ स्टार अजय देवगन ने एक वीडियो के जरिए की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क नई दिल्ली। दीवाली के मौके पर अभिनेता अजय देवगन की पॉपुलर फिल्म सिंघम अगेन को बड़े पर्दे पर रिलीज गया। भूल भुलैया 3 से बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं वीक डे में भी कमाई के मामले में सिंघम की तीसरी किस्त हार मानने को तैयार नहीं है।
इस आधार पर ये कहा जा सकता है कि रिलीज के पहले सप्ताह से पहले ही सिंघम अगेन सफलता के शिखर पर पहुंच गई है। ऐसे में हम आपको इस मूवी की बंपर सक्सेस के 5 कारण बताने जा रहे हैं।
10 साल बाद बाजीराव सिंघम की वापसी
साल 2014 में निर्देशक रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट यानी सिंघम रिटर्न्स को सिनेमाघरों में उतारा गया था। ऐसे में अब 10 साल के लंबे इंतजार के बाद एक्टर अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम के किरदार में जोरदार कमबैक किया है। यही कारण है। जो थिएटर्स में ऑडियंस इस मूवी को भारी तादाद में देखने के लिए पहुंच रही है।
हाई-टेक वीएफएक्स का इस्तेमाल
‘काकभुशुण्डि रामायण’ में बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ ही साथ हाई-टेक वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया गया है। बाकी ‘रामायण’ के मुकाबले ये शो काफी अलग होने वाला है। क्योंकि इसे अलग नजरिए से दिखाया जाएगा। इस शो के क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शिव सागर हैं। जिन्होंने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि हम रामायण की इन अनकही कहानियों को लाने और दर्शकों के लिए इसे एक शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। यह सीरीज एडवांस टेक्नोलॉजी और बड़े प्रोडक्शन पर बनाया गया है।
इस शो के डायरेक्टर शिव सागर, रामानंद सागर के पोते हैं। रामानंद सागर की ‘रामायण’ दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टेलीविजन सीरीज थी। जिसे लगभग एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा था। यह शो 25 जनवरी 1987 को पहली बार टेलीकास्ट होने के बाद से यह ऑन-एयर है। जिसे 65 से भी ज्यादा देशों में टेलीकास्ट किया गया था।