Shah rukh khan death threat: शाहरुख खान को धमकी देने वाले फैजान खान का दावा: शाहरुख खान को धमकी देने वाले फैजान ने क्या बताया?
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में पुलिस ने रायपुर के एक शख्स फैजान खान को हिरासत में लिया है। फैजान खान पर आरोप है कि उसने शाहरुख खान से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। और पैसे न देने पर उन्हें धमकी दी थी।
हालांकि फैजान खान ने अपनी गिरफ्तारी के बाद दावा किया है। कि धमकी भरा फोन उसके चोरी किए गए मोबाइल फोन से किया गया था। फैजान का कहना है। कि उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है और उसने किसी भी तरह की धमकी या फिरौती की मांग नहीं की थी। वह यह भी कहता है कि उसने जिन लोगों से फोन लिया था । उन्हें बिश्नोई समाज से दोस्ती है। लेकिन वह इस मामले में पूरी तरह से अनजान है।
पुलिस के मुताबिक शाहरुख खान को धमकी देने वाली कॉल पर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। और इस मामले में पहले शाहरुख खान ने क्राइम ब्रांच को शिकायत दी थी। इसके बाद जांच में पता चला कि कॉल रायपुर से की गई थी, जिसके बाद फैजान खान को हिरासत में लिया गया।
आरोपी फैजन ने बताया खुद को वकील
फैजान ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा- मैं पेशे से एक वकील हूं और मैंने पहले ही मुंबई पुलिस कमिश्नर को शाहरुख खान के खिलाफ एक शिकायत की है। ऐसे में शायद यह जानते हुए मेरे फोन और नाम का इस्तेमाल किया गया है ।
किसके इशारे पर किया गया फोन?
शाहरुख खान को फिरौती और जान से मारने की धमकी के मामले में मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची हुई है। जहां मुंबई पुलिस और रायपुर साइबर टीम ने आरोपी फैजान को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की। मुंबई पुलिस की तरफ से आरोपी को नोटिस भी दिया गया है।सूत्रों की माने तो मुंबई पुलिस की तरफ से पूछताछ की जा रही है कि आखिर किसके इशारे पर फोन किया गया। इन सब के पीछे कोई गैंग तो नहीं है या फिर फिरौती मांगने के पीछे क्या मकसद है। ऐसे तमाम सवाल आरोपी से पूछे गए हैं।
फैजान खान के बयान के बावजूद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस पूरे मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कुछ और अहम सबूत भी सामने आ सकते हैं।
क्या कहा धमकी देने वाले ने
धमकी देने वाले ने कहा था कि मैं बैंडस्टैंड वाले शाहरुख को मार दूंगा । जब उससे उसका नाम पूछा गया था तो उसने कहा कि मेरे लिए ये मैटर नहीं करता मेरा नाम हिन्दुस्तानी है। शाहरुख अपने परिवार के साथ ‘मन्नत’ नाम के जिस घर में रहते हैं वो मुंबई के बैंड स्टैंड में ही है।
किंग खान अकेले ऐसे अभिनेता नहीं हैं जिन्हें हाल ही में जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उनके दोस्त सुपरस्टार सलमान खान को भी हाल के महीनों में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। काला हिरण शिकार मामले में फंसे अभिनेता को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से धमकियां मिल रही हैं। कुछ दिन पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा भी दी गई है।
कौन है फैजान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को 5 नवंबर को धमकी मिली थी। बांद्रा पुलिस ने कॉल ट्रेस की तो पता चला कि नंबर रायपुर के फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड था। शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी पेशे से वकील है और उसे स्थानीय पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। फैजान से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।