Prabhas upcoming film The Raja Saab: आज शाम को फिल्म को लेकर आएगी अपडेट: 23 अक्टूबर को एक एडवांस बर्थडे पोस्टर होगा रिलीज़
बाहुबली फेम स्टार प्रभास अपने कई आगामी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रभास की फिल्म राजा साहब की अगली अपडेट 23 अक्टूबर को एक एडवांस बर्थडे पोस्टर रिलीज किया जा सकता है।
23 अक्टूबर को एक एडवांस बर्थडे पोस्टर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि होने क्या वाला है। इसका पता आज 21 अक्टूबर की शाम 4.05 बजे तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट के जरिए बताया जाएगा। मारुति के डायरेक्शन में बन रही ये हॉरर फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी ।
आज शाम को फिल्म को लेकर आएगी अपडेट
प्रभास का जन्मदिन 23 अक्तूबर को आने वाला है। ऐसे में उनके प्रशंसक उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं प्रभास की आगामी फिल्म द राजा साब को लेकर प्रशंसक उनके जन्मदिन से पहले एक स्पेशल एडवांस बर्थडे पोस्टर की उम्मीद कर रहे हैं। इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए द राजा साब के निर्माताओं ने कुछ खास योजना बनाई है। द राजा साब के एक्स हैंडल पर फिल्म की एक क्लिप साझा की और इस पोस्ट में लिखा 4.05 पीएम… नेनू रेडी… मीनू रेडी #प्रभास #द राजा साब। इस पोस्ट के मुताबिक आज शाम को 4 बजकर 5 मिनट में फिल्म से जुड़ी कुछ खास जानकारी या पोस्टर सामने आएगा।
टीजर के बाद दूसरी झलक को बेताब फैंस
मारुति द्वारा निर्देशित हॉरर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 10 अप्रेल 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। जुलाई में मेकर्स ने 45 सेकंड का टीजर रिलीज किया था। जिसके बाद से फैंस फिल्म की अपडेट को लेकर बेताब हैं। अब जाकर उनका इंतजार पूरा हो गया है। और मेकर्स प्रभास के बर्थडे सेलिब्रेशन के रूप में फिल्म से कुछ स्पेशल शेयर करने वाले हैं।
द राजा साब में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। इतना ही नहीं द राजा साब में प्रभास के साथ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं।
प्रभास की यह मास एंटरटेनर पांच भाषाओं में होगी रिलीज़ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में 10 अप्रेल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास की पिछली रिलीज कल्कि 2898 एडी थी जो ब्लॉकबस्टर रही इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका , कमल हासन जैसे कलाकार लीड रोल में थे।
प्रभास की इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही फिल्म कल्कि 2898 एडी की तो यह फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबकि इंडिया में कल्कि 2898 एडी छह सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।