Dilwale Dulhania Le Jayenge: ‘डीडीएलजे’ को हुए आज 29 साल पुरे: अभिनेत्री काजोल अपनी सुपरहिट फिल्म की 29वीं एनिवर्सरी कर रही सेलिब्रेट
20 अक्टूबर 1995 ने रिलीज़ हुई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। इस फिल्म की अभिनेत्री काजोल अपनी सुपरहिट फिल्म की 29वीं एनिवर्सरी बना रही है। आज फिल्म को 29 साल हो चुके है। लेकिन फिल्म को हमेशा याद किया जाता है। क्यों की फिल्म के गाने फिल्म को भूलने नहीं देते है।
20 अक्टूबर 1995, 29 साल पहले आज ही के दिन शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘डीडीएलजे’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिखाए गए करवा चौथ सीक्वेंस के बाद ही इस त्योहार को देशभर में भव्य रूप से मनाया जाने लगा। और आज खास मोके पर काजल ने करवा चौथ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 29 साल पूरे होने की फैंस को खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘डीडीएलजे’ से एक तस्वीर शेयर की है। जिसे मजेदार कैप्शन भी दिया है।
काजोल ने कुछ इस तरह दी करवाचौथ की बधाई
काजोल ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ओह माई गॉड 29 साल पूरे हो गए। आप सभी को करवाचौथ की हार्दिक बधाई। मैं भी शायद मराठा मंदिर जाकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म देखूंगी।’ बता दें कि ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और हिट फिल्मों में रही है। मुंबई के मराठा मंदिर थियेटर में आज भी ये फिल्म चल रही है। इस फिल्म की दीवानगी 2 पीढियों में देखने को मिलती है। फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के रोमांस को लोगों ने खूब प्यार दिया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी।
आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्म
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था। जो कि उनकी पहली फिल्म थी। इसकी कहानी हो या फिर म्यूजिक, ऑडियंस के बीच आज भी अपनी एक खास पहचान रखता है. शानदार सितारों से सजी फिल्म में भारतीय संस्कृति को खूबसूरती से दिखाया गया था। करण जौहर ने उदय चोपड़ा की ‘डीडीएलजे’ के लिए सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था ।
साल 1995 में रिलीज हुई थी ‘डीडीएलजे’
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की रिलीज को लेकर बात करें तो 1995 में रिलीज हुई। फिल्म ने यश राज बैनर की किस्मत को और भी चमकाने का काम किया था। वाईआरएफ भारत के सबसे बड़े स्टूडियो और म्यूजिक लेबल में से एक बन गया. इसके बाद इस बैनर में बनी कई शानदार हिट फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इन फिल्मों में ‘चक दे! इंडिया’, ‘बंटी और बबली’, ‘एक था टाइगर’, ‘पठान’, ‘वॉर’ और आलिया भट्ट और शरवरी-स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’भी शामिल हैं।
फिल्म की कहानी है कुछ इस तरह
इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा अकेले निर्देशित कर रहे थे। हर डिटेलिंग का ख्याल खुद रख रहे थे। फिल्म में पंजाब था। तो करवा चौथ भी रखा गया। इस सीक्वेंस में दिखाना था। कि काजोल यानी सिमरन मन में राज यानी शाहरुख को पति मान चुकी हैं। लेकिन घर वाले उसकी सगाई किसी और से करके उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखवा रहे हैं। सिमरन तो राज से वादा ले चुकी है। कि उसी के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलेगी। तो यहां क्या तरकीब अपनाई जाए कि घर वालों के सामने इज्जत भी रह जाए । और सिमरन का व्रत, राज के हाथ से ही पानी पीकर पूरा भी हो सके। चोपड़ा ने यहां सिमरन के बेहोश होकर गिरने का नाटक करते हुए दिखाया। जिसे राज थाम लेता है और हड़बड़ी में किसी को भी ख्याल नहीं रहता कि उसे पानी राज ने पिलाया है। आज काजोल युवा बच्चों की मां हैं और शाहरुख 60 की उम्र को छूने वाले हैं। यह फिल्म और इसका करवा चौथ वाला सीन आज भी जवां और यादगार है। इसे ही कहते हैं ट्रेंड सेट करना।
‘डीडीएलजे’ से करवा चौथ का जो ट्रेंड बढ़ा। उसके बाद यह अन्य राज्यों में भी भव्य तरीके से मनाया जाने लगा। एक तरह से यह प्यार का ही सेलिब्रेशन है। जिसे मनाने में किसी को भी एतराज नहीं होता।
आज भी व्रत के दिन डीडीएलजे का गाना बजता है
भले ही फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ 29 साल पहले रिलीज हुई थी। पर इसका गाना आज भी व्रत के दिन बजता है। यह गाना है- ‘तेरे हाथ से पीकर पानी, दासी से बन जाऊं रानी…
इस गाने को मनप्रीत कौर और यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने गया था। वहीं इसके लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे।
फिल्म ने की थी बंपर कमाई
20 अक्तूबर 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। 4 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 103 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर सभी के होश उड़ा दिए थे। ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में से एक है। फिल्म की आज भी लोग तारीफ करते रहते हैं।