Rajasthan Kota Dussehra news: पहली बार में 500 से ज्यादा ड्रोन से होगा रामायण शो: शो में ड्रोन आसमान में उड़ान भरकर रामायण से जुड़ी आकृतियां बनाएंगे
पहली बार कोटा में ड्रोन के साथ लाइंट एंड साउंड शो पहली बार ड्रोन से लाइट एंड साउंड शो 22 अक्टूबर को होगा। 500 से ज्यादा ड्रोन एक साथ आसमान में रामायण से जुड़े पात्र बनाएंगे। तीन दिन लगातार लाइट एंड साउंड शो होगा।
देशभर में विख्यात कोटा दशहरा मेला में पहली बार लाइट एंड साउंड शो किया जा रहा है। 3 दिन तक 500 ड्रोन से आसमान पर रामायण दिखाई जाएगी। इसमें भगवान राम से लेकर रावण तक का किरदार खास होगा।
मेले को देश के लोगो के साथ विदेश के लोग भी देख सकेंगे
दशहरा मेला को देश के लोगों के साथ-साथ विदेश के लोग विदेश के लोगों द्वारा लाइव देखा जा सकेगा। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जाएगा। दशहरा मेला को लाइव किया जाएगा। इतना ही नहीं कोटा के आसमान में 500 ड्रोन की मदद से रामायण का प्रसारण किया जाएगा। पुतले तैयार करने वाले कारीगरों का कहना है कि रावण का पुतला 80 फीट का होगा। कुंभकरण और मेघनाथ की पुतलों की ऊंचाई 60-60 फीट होगी।
रावण का 3D लुक किया तैयार
वहीं इस बार रावण को 3D लुक में तैयार किया गया है। रावण के पुतले में 3D इफेक्ट डाला गया है। जिससे रावण गर्दन घुमाने,तलवार चलाने और होंठ हिलाने का भी काम करेगा। रावण के खड़े होने पर उसके कुर्ते की झालर हिलती हुई दिखाई देगी।
दशहरे मैदान में रियासत काली परंपरार के ज्वार पूजन और सीता जी के पाने का पूजन किया जाएगा। रावण दहन के शुभ मुहूर्त पर रावण का दहन किया जाएगा। रावण दहन को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग मैदान में आएंगे। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से भी प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहेगी। इस बार मेले का 20 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस भी कराया गया है।
राष्ट्रीय दशहरे मेले को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए मेला समिति और निगम के अधिकारियों ने इस बार कुछ नया करने का सोचा है।