Jammu Kashmir Election Phase 3: जम्मू कश्मीर में 3 बजे तक 56.01 फीसदी वोटिंग,PDP ने धीमे वोटिंग कराने के आरोप लगाए: जम्मू कश्मीर में ख़त्म होने वाला है चुनावी महाभारत
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav : जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। इसमें 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं। चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतदाताओं के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं। कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के लिए भी विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 11 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में है।
कहा कितनी हुई वोटिंग?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 56.01 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. अभी भी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. बांदीपुरा में 53.09%, बारामुला में 46.09%, जम्मू में 56.74%, कठुआ में 62.43% वोटिंग हुई है. जबकि कुपवाड़ा में 52.98%, सांबा में 63.24% और उधमपुर-64.43% मतदान हो चुका है
तीसरे फेज में 169 कैंडिडेट्स करोड़पति थर्ड फेज में 169 कैंडिडेट्स करोड़पति और 67 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू के नगरोटा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा की सबसे ज्यादा 126 करोड़ की संपत्ति है।
इस फेज में संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु के बड़े भाई एजाज अहमद गुरु भी चुनावी मैदान में हैं। एजाज गुरु सोपोर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
नॉर्थ कश्मीर की लंगेट सीट से इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बारामूला से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
18 सितंबर को पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों वोटिंग हुई। इस दौरान 61.38% वोटिंग हुई। वहीं 25 सितंबर को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों 57.31% मतदान हुआ।
तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान हुआ.
बांदीपुर-53.09%
बारामुल्ला-46.09%
जम्मू-56.74%
कठुआ-62.43%
कुपवाड़ा-52.98%
सांबा-63.24%
उधमपुर-64.43%
जम्मू में दोपहर के 1 बजे तक वोटिंग अपडेट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक कुल 44.08% मतदान हुआ. क्षेत्रवार मतदान में बांदीपोरा में 42.67%, बारामूला में 36.60%, जम्मू में 43.36%, कठुआ में 50.09%, कुपवाड़ा में 42.08%, सांबा में 49.73%, और उधमपुर में 51.66% मतदान दर्ज किया गया.