Jammu Kashmir Election: दूसरे चरण में 55फीसदी के पार वोटिंग:जाने कहा कितना मतदान: किस की होगी सरकार: श्री माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे अधिक 75.29 फीसदी वोट: दूसरे चरण में दिग्गजों की किस्मत दांव पर
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। दूसरे दौर में केंद्र शासित प्रदेश की 26 सीटों के लिए मतदान हुआ है। , जिसमें कुल 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। छह जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 25 लाख मतदाता मतदान करने के लिए पात्र हैं। दूसरे चरण में जम्मू क्षेत्र के रियासी, राजोरी और पुंछ जिले के साथ-साथ कश्मीर घाटी के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल जिले में वोटिंग हो रही है।
दूसरे चरण में कौन कौन हुआ शामिल
दूसरे दौर में जिन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा उनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना, जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामीद कर्रा और अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी जैसे कई दिग्गज शामिल है
कहा -कहा कितनी हुई वोटिंग
सबसे अधिक मतदान रियासी में 71.81 और सबसे कम श्रीनगर जिले में 27.62 फीसदी हुआ। राजोरी और पुंछ जिले में 106 बॉर्डर मतदान केंद्रों तथा फेंस के पार बनाए गए 13 केंद्रों पर जमकर वोट पड़े। नई बनी श्री माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे अधिक 75.29 फीसदी वोट बरसे।
इसके साथ ही सबसे कम मतदान श्रीनगर की हब्बाकदल सीट पर 15.80 फीसदी हुआ, जहां कश्मीरी पंडित वोटर अधिक हैं। चुनाव आयोग के राष्ट्रीय एंबेसडर राकेश कुमार समेत कई दिव्यांगों ने भी मतदान किया। पिंक बूथ पर सभी विधानसभा हलकों में विशेष रुझान दिखा। श्रीनगर के डल झील में लोग शिकारे से मतदान करने गए।
मेंढर में पत्थरबाजी में महिला पुलिसकर्मी घायल
जिलावार मतदान
बडगाम – 59.49
गांदरबल – 58.81
श्रीनगर- 27.62
पुंछ- 71.59
राजोरी- 70.95
रियासी- 71.8
वोटिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी
पुंछ के मेंढर में दो-तीन मतदान केंद्रों पर छिटपुट पत्थरबाजी के मामले सामने आए हैं। इस दौरान हुई पत्थरबाजी में एक महिला पुलिस कर्मचारी घायल हो गई। थन्नामंडी विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी प्रत्याशी ने कई जगह पोलिंग बूथों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। हालांकि, जिला प्रशासन ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है।