नोएडा. बेंगलुरु की एक टेक कंपनी में काम करने वाला शख्स अचानक 4 अगस्त को घर से लापता हो गया. हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही वह नोएडा के एक मॉल के पास टहलता मिला. पुलिस उसे पकड़कर वापस बेंगलुरु ले आई. बताया जा रहा है कि वह शख्स मॉल में फिल्म देखकर बाहर निकला ही था कि तभी पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया.
इससे पहले टेक कंपनी में काम करने वाले शख्स की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की था. इसमें उसने दावा किया था कि पुलिस उसके पति का पता लगाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही है. पत्नी के मुताबिक, उसका पति ATM से पैसे निकालने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.
नए सिम ने खोला राज
शुरुआत में तो पुलिस के पास लापता शख्स का कोई सुराग नहीं मिला, क्योंकि उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था. पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और यहां तक कि एयरपोर्ट पर लगे कई CCTV कैमरों की भी जांच की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि, बाद में उस नए सिम के जरिये ही पुलिस उस तक पहुंच पाई, जिसे उसने नोएडा में खरीदा था और अपने पुराने फोन में लगाया था.
यह भी पढ़ें- लेडी डॉक्टर की लाश के पास पड़ी डायरी का गहराया शक, फटे पन्नों का क्या है राज?
अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने उस शख्स को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया, ‘जब हम तीनों ने उसे घेर लिया, तो वह समझ गया कि हम सादी वर्दी में पुलिस वाले हैं. उसने मुस्कुराते हुए पूछा कि अब आगे क्या? हमने उससे कहा कि अब वापस शहर चलते हैं, तो उसने साफ इनकार कर दिया.’
पत्नी के अत्याचार की सुनाई दास्तां
तीनों अधिकारी उसे वापस जाने के लिए काफी देर बाद तक मनाते रहे, लेकिन वह शख्स न लौटने की जिद पर अड़ा रहा. उसने पुलिसवालों से कहा, ‘तुम मुझे जेल में डाल दो, मैं वहीं रहूंगा… लेकिन वापस नहीं जाऊंगा.’ हालांकि, उसने उस वक्त हामी भरी जब पुलिस ने उससे कहा कि उसकी पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके सामने ही बंद हो सकती है.
यह भी पढ़ें- RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल पर क्यों अटकी CBI के शक की सूई? 13 घंटे की पूछताछ, मांगे ये 21 जवाब
शुक्रवार सुबह केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पुलिस ने उसका बयान लिया और उसे घर वापस भेज दिया. अपने बयान में शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी उसे परेशान और प्रताड़ित करती है.
यह भी पढ़ें- लेडी डॉक्टर को मारने वाला दरिंदा तो बड़ा वहशी निकला! अपनी मां-बहन तक को नहीं छोड़ा, सास भी कर चुकी केस
TOI के मुताबिक पुलिस ने उन्हें बताया, ‘मैं उनका दूसरा पति हूं. जब मैं उनसे लगभग तीन साल पहले मिला था, तब वह लगभग 12 साल की एक बेटी के साथ तलाकशुदा थीं. मैं कुंवारा था और उनसे शादी करने को तैयार हो गया. हमारी एक आठ महीने की बेटी है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह मुझे रोकती-टोकती है, अगर मेरे खाने की थाली से चावल की एक बूंद या रोटी का एक टुकड़ा भी गिर जाता है तो खूब चिल्लाती है. मुझे उनके हिसाब से कपड़े पहनने पड़ते हैं, मैं अकेले चाय पीने भी नहीं जा सकता.’
उस शख्स ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी ने उसके लापता होने के बारे में जानकारी देते हुए उसके वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड कर दी थीं, इसलिए उसने अपना हुलिया बदल लिया. उसने अपना सिर मुंडवा लिया और अपना लुक बदल लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह बस से तिरुपति गया था और फिर ट्रेन से भुवनेश्वर चला गया. वहां से वह दिल्ली और फिर नोएडा चला गया था.
Tags: Crime News, Noida news
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 10:24 IST