WhatsApp New Translation Feature: WhatsApp में आया रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर: अब अलग-अलग भाषाओं में होगी आसान बातचीत
WhatsApp ने नया मैसेज Translation फीचर रोलआउट किया है। अब यूजर्स एक क्लिक में चैट, ग्रुप और चैनल मैसेज को अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर पाएंगे। जानिए कैसे करें इस्तेमाल।

दुनियाभर में 3 अरब से ज्यादा यूजर्स वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें रियल-टाइम मैसेज ट्रांसलेशन फीचर शामिल है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स पर्सनल चैट, ग्रुप चैट या चैनल अपडेट्स में आने वाले मैसेज को तुरंत अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे। यह फीचर खासकर भारत जैसे बहुभाषी देशों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर कैसे काम करता है?
WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि शुरुआत में यह सुविधा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए छह भाषाओं — अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और अरबी — में उपलब्ध होगी। वहीं, iOS यूजर्स के लिए यह फीचर 19 भाषाओं में ट्रांसलेशन की सुविधा देगा।
एंड्रॉइड यूजर्स पूरी चैट थ्रेड के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं। इसके बाद उस चैट में आने वाले सभी मैसेज अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगे। जिससे अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करना बेहद आसान हो जाएगा।
इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
-
किसी भी मैसेज को लॉन्ग-प्रेस करें।
-
“Translate” बटन पर टैप करें।
-
अपनी पसंदीदा भाषा डाउनलोड कर लें।
-
अब जब भी उस भाषा में मैसेज आएगा, आप उसे तुरंत अपनी भाषा में देख पाएंगे।
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब अलग-अलग ट्रांसलेशन ऐप्स या कॉपी-पेस्ट करने की जरूरत नहीं रहेगी।
यूजर्स की प्राइवेसी भी सुरक्षित
WhatsApp ने खासतौर पर प्राइवेसी पर जोर दिया है. कंपनी का दावा है कि ट्रांसलेशन का सारा प्रोसेस यूजर के मोबाइल पर ही होगा। इसका मतलब है कि व्हाट्सऐप को आपके ट्रांसलेट किए गए मैसेज का कोई एक्सेस नहीं होगा.
Android और iPhone पर अवेलेबल
कंपनी ने बताया है कि फीचर को धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। शुरुआत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 6 भाषाओं में यह सुविधा मिलेगी। अंग्रेजी, स्पैनिश, हिंदी, पुर्तगाली, रूसी और अरबी. वहीं, आईफोन यूजर्स के लिए यह 19 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगी।
WhatsApp में अब स्टेटस के साथ दिखेंगे विज्ञापन
WhatsApp ने हाल ही में अपने ‘अपडेट्स’ टैब को भी अपडेट किया है। इसके तहत अब यूजर्स को स्टेटस में बिजनेस से जुड़े विज्ञापन देखने को मिलेंगे।
नए फीचर्स क्या हैं?
-
स्टेटस में विज्ञापन: यूजर्स को स्टेटस देखते समय बिजनेस वाले विज्ञापन दिखेंगे। विज्ञापन पर टैप करते ही यूजर सीधे उस बिजनेस से चैट शुरू कर सकेगा।
-
चैनल सब्सक्रिप्शन: अब कुछ वॉट्सएप चैनल्स को फॉलो करने के लिए मासिक शुल्क देना होगा। इसके बदले में यूजर्स को खास कंटेंट या अपडेट्स मिलेंगे, जो अन्य यूजर्स को नहीं दिखेंगे। ऐसे चैनल्स के नाम के आगे डायमंड आइकन दिखाई देगा।
-
प्रमोटेड चैनल्स: WhatsApp अब यूजर्स की पसंद के अनुसार नए चैनल्स को प्रमोट करेगा, जिससे क्रिएटर्स और बिजनेस वाले ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे।

