Jaipur News: जयपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने सरिए से किया वार
जयपुर। राजधानी जयपुर के करणी विहार इलाके में मंगलवार को दो बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए।

घटना उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी एक फ्लैट पर मारपीट के मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने दबिश देने पहुंचे थे। आरोपियों ने लोहे के सरिए से पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसमें एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया।
दबिश के दौरान बदमाशों ने किया हमला
करणी विहार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल रमेश चंद जाट (42) ने थाने में FIR दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि मंगलवार दोपहर उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मारपीट के मामले में वांछित दो आरोपी करणी विहार के पुनिया टावर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में छिपे हैं। सूचना पर वह अपने साथी कॉन्स्टेबल टेकचंद के साथ मौके पर पहुंचे।
दोनों पुलिसकर्मियों ने फ्लैट की घंटी बजाई और अंदर मौजूद दो युवकों से पूछताछ शुरू की। इनमें से एक ने खुद को राकेश और दूसरे ने लालाराम बताया। दोनों से उनके अन्य साथियों और मामले से संबंधित जानकारी ली जा रही थी।
मोबाइल चेक करते समय अचानक हमला
जांच के दौरान जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल चेक करने की कोशिश की, आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। एक बदमाश ने कॉन्स्टेबल रमेश चंद को पीछे से पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने कमरे में रखे लोहे के सरिए से कॉन्स्टेबल टेकचंद के सिर पर जोरदार वार कर दिया।
हमले में टेकचंद गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर बेहोश हो गए। दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद कॉन्स्टेबल रमेश चंद ने तुरंत थाने को सूचना दी और घायल साथी टेकचंद को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने करणी विहार थाने में आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले (धारा 307) और अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।
फिलहाल, दोनों बदमाशों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस पर हमले की घटनाएं चिंता का विषय
पुलिस पर हुए इस तरह के हमले ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना को गंभीर मानते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

