Rajasthan Blood Donation: अभातेयुप रक्तदान अभियान 2.0: राजस्थान में हजारों यूनिट रक्त एकत्रित
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) की ओर से 17 सितम्बर को भव्य रूप से आयोजित हुए ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ में पूरी दुनिया ने भारी मात्रा में रक्तदान किया। जिसमें पूरे राजस्थान में 25859 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और परिषद के 61वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुए इस रक्तदान अभियान में राजस्थान के 23 डिस्ट्रिक्ट में रक्तदान शिविर लगाए गए। जिसमें जयपुर के 126 सेंटर्स में 5337 यूनिट रक्तदान हुआ, वहीं जोधपुर डिस्ट्रिक्ट के 56 सेंटर्स पर आयोजित शिविर में 3817 यूनिट, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट के 10 सेंटर्स में 2580 यूनिट रक्तदान हुआ, भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट में 16 सेंटर्स पर 2180 यूनिट, उदयपुर डिस्ट्रिक्ट के 20 सेंटर्स पर 1996 यूनिट, हनुमानगढ़ डिस्ट्रिक्ट के 10 सेंटर्स पर 1764 यूनिट, पाली डिस्ट्रिक्ट के 16 सेंटर्स पर 1123 सहित राज्य के अन्य डिस्ट्रिक्ट पर भी भारी मात्रा में रक्तदान हुआ।
इस अवसर पर ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ के राष्ट्रीय संयोजक हितेश भण्डिया ने बताया कि हमें ये देखकर काफ़ी ख़ुशी हुई कि पूरे भारत में रक्तदान के प्रति अभूतपूर्ण माहौल रहा। हमारे सेंटर्स पर कई केंद्रीय मंत्री, एमपी, एमएलए, सांसद, इन्फ्लुएंसर्स सहित कई जाने-माने गणमान्यों का आवागमन रहा। जहां पूरे देश में लगभग 5 लाख लोगों ने ब्लड डोनेशन के प्रति रुचि दिखाई वहीं सिर्फ़ राजस्थान में लगभग 45,000 लोग रक्तदान केंद्र पहुचें। इनमें से तक़रीबन 8 से 10 प्रतिशत लोगों का एनेमिक होने के कारण ब्लड रिजेक्शन हुआ, जिनमें ज़्यादातर महिलाओं में खून की कमी देखी गई। रक्तदान का डेटा ई-रक्तकोश पर लगातार अप्डेट किया जा रहा है। जिसमें 121664 नए डोनर्स का रेजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें अभी तक 81659 यूनिट ब्लड के कलेक्शन डेटा को अपलोड किया जा चुका है।

