Naresh Meena CM House Protest Update: नरेश मीणा का सीएम आवास घेराव का ऐलान, झालावाड़ स्कूल हादसे पर सियासी गर्माहट
समरावता विवाद के बाद सुर्खियों में आए युवा नेता नरेश मीणा एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। झालावाड़ स्कूल में बच्चों की मौत को लेकर अनशन पर बैठे नरेश मीणा ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बकरियों के बदले मुआवजे को अपमान बताया। 16 सितंबर को सीएम आवास का घेराव करेंगे, हनुमान बेनीवाल भी साथ होंगे।

जयपुर झालावाड़ के पिपलोदी में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक नरेश मीणा ने शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी। मीणा ने ऐलान किया कि वह अपने समर्थकों के साथ बकरियां लेकर सीएम आवास पहुंचेंगे।
जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठे नरेश मीणा ने तीखे शब्दों में सरकार को चेताया। उन्होंने कहा, “मैं गांधी बन आंदोलन कर रहा हूं, सीएम मुझे भगत सिंह बनने के लिए मजबूर न करें। अगर सरकार हमारे युवाओं को यूं ही परेशान करती रही तो आज शाम का खाना शहीद स्मारक पर नहीं, सीएम आवास पर खाया जाएगा।”
पुलिस ने लिया ऐक्शन, कई समर्थक हिरासत में
घेराव की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शहीद स्मारक पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा मीणा के समर्थन में वहां एकत्र हुए थे। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया, जिनमें छात्र नेता मनोज मीणा को महेश नगर इलाके से पकड़ा गया।
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी अपने समर्थकों के साथ स्मारक के बाहर मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने कहा: तख्त बदल दो, ताज बदल दो, इन गुंडों का राज बदल दो। यह जो गुंडागर्दी है, इसके पीछे वर्दी है।”
भगत सिंह ब्रिगेड’ का ऐलान
नरेश मीणा ने ऐलान किया है कि वे ‘भगत सिंह ब्रिगेड’ नाम से नया संगठन बनाएंगे, जिसका उद्देश्य सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद और युवाओं को संगठित करना होगा। संगठन का ड्रेस कोड और रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जिसका प्रदेश और देशभर में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से ही शुरू हो गया है। हमारे संगठन का एक ड्रेस कोड होगा। यह संगठन न सिर्फ भगत सिंह की सोच को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेगा। बल्कि, जरूरतमंद लोगों की मदद करेगा।
बेनीवाल पहुंचे, पायलट के आने की संभावना
मीणा की इस रैली को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल का भी समर्थन मिला है। वे खुद आंदोलन में शामिल होने पहुंचे। वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट के भी आंदोलन स्थल पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
सीएम ने की थी आर्थिक मदद देने की घोषणा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ के पिपलोदी में हुए स्कूल हादसे में मृतक स्टूडेंट के परिजनों को 13 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 11 विद्यार्थियों और उनके परिजनों को 1 लाख 36 हजार रुपए और साधारण रूप से घायल 10 स्टूडेंट्स के लिए 75 हजार 400 रुपए की आर्थिक मदद स्वीकृत की गई है।
रैली के समर्थन में महिलाएं भी शहीद स्मारक पहुंची…नरेश मीणा के साथ रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शहीद स्मारक पहुंचे हैं।

