Mahima Chaudhary Birthday: महिमा चौधरी का 52वां जन्मदिन: 90 के दशक की टॉप हीरोइनों में शुमार, 42 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
परदेस, धड़कन, दीवाने और खिलाड़ी 420 जैसे कई फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 52 साल की हो चुकीं महिमा ने अपने करियर में 42 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 90 के दशक की टॉप हीरोइन्स की लिस्ट में शामिल रही हैं।

महिमा चौधरी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह कम उम्र से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं। इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की।
महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। उनके पिता जाट परिवार से थे, जबकि उनकी मां नेपाली थीं। महिमा उनकी इकलौती संतान थीं। बचपन में महिमा खेल-कूद में बहुत अच्छी थीं। उनके पिता को लगता था कि वह बड़ी होकर स्पोर्ट्स पर्सन या सेना में जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

16-17 साल की उम्र में महिमा का रुझान फिल्मों की ओर बढ़ने लगा। उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई दार्जिलिंग के कुर्सियांग स्थित डॉव हिल स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दार्जिलिंग के लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज में ग्रेजुएशन में दाखिला लिया।
लेकिन 1990 में उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इसी दौरान उन्होंने एक स्थानीय सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और ‘मिस दार्जिलिंग’ का खिताब भी जीता। महिमा के इस फैसले से उनके पिता नाराज हुए और उनसे लगभग एक साल तक बात नहीं की। हालांकि, उनकी मां ने उनका पूरा समर्थन किया।
इन शानदार फिल्मों में कर चुकी हैं काम
एक्सिडेंट का हुईं थी शिकार

कैंसर को दे चुकी हैं मात
महिमा चौधरी अपनी जिंदगी में हर मुसीबत का हिम्मत से सामना करना जानती हैं और कैंसर को भी मात दे चुकी हैं। साल 2022 में महिमा को स्तन कैंसर का पता चला और उसका सफलतापूर्वक इलाज हुआ। उन्होंने अनुपम खेर के साथ एक वीडियो में अपने निदान की जानकारी सार्वजनिक की, जिन्होंने उन्हें एक फिल्म में भूमिका के लिए संपर्क किया था और बताया कि वह कुछ समय से कैंसर मुक्त हैं।
करोड़ों में है नेटवर्थ
महिमा चौधरी काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा वे कुछ ब्रांड्स में भी निवेश करती रहती हैं। महिमा का मुंबई में अपना घर है जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिमा चौधरी की नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। खबरों की मानें तो महिमा को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। महिमा के पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी करोड़ों की कार मौजूद हैं।


