Monsoon Update: राजस्थान में बारिश का दौर धीमा: लेकिन जैसलमेर-बाड़मेर में खतरा बरकरार
राजस्थान में इन दिनों मानसून पूरी रफ्तार पर है और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इस समय प्रदेश में मानसून अपने चरम पर पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने 9 सितंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

राजस्थान में इस साल का मानसून अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। सोमवार, 8 सितंबर को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहा। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी केवल जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में ही बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और बालोतरा जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। सोमवार को डिप्रेशन सिस्टम के असर से बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और सिरोही जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इन इलाकों में 1 से 2 इंच तक बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर इससे भी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश की संभावना बेहद कम है। ऐसे में किसान और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अब मानसून के कमजोर होने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
जालोर के सांचौर में 35MM बरसात
पिछले 24 घंटे के दौरान जालोर के सांचौर में 35MM, चीतलवाना में 30MM, सिरोही के माउंट आबू में 45MM, बाड़मेर के नोखड़ा में 60MM, चौहटन में 23MM, धनाऊ में 22MM, सिणधरी में 24MM और बायतू में 17MM बरसात दर्ज हुई। इनके अलावा जैसलमेर, अजमेर, चूरू, दौसा, जोधपुर और उदयपुर जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।


