Jaipur Govind Dev Ji: गोविंद देव जी के श्रृंगार संग पिछवाई आर्ट की छटा: ‘दर्शनम आर्ट फ़ेस्टिवल’ में रंग-बिरंगा आयोजन
शहर के आराध्य गोविंद देव जी के आकर्षक श्रृंगार के दर्शन मनमोहक पिछवाई आर्ट फ़ॉर्म पर देखने को मिले। कुछ ऐसा ही मनभावन नजारा था शुक्रवार से शुरू हुए ‘दर्शनम आर्ट फ़ेस्टिवल’ का, दर्शनम आर्ट गैलरी और रघुकुल ट्रस्ट की ओर से कूकस स्थित होटल फ़ेयरमोंट जयपुर में तीन दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन का भव्य शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान शो के उद्घाटन मौक़े पर मुख्य अतिथि के तौर में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस राजेश यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में दर्शनम आर्ट गैलरी से अभिनव बंसल व विजेंद्र बंसल, रघुकुल ट्रस्ट से साधना गर्ग, प्रसिद्ध होटलियर और फ़ेयरमोंट से जुही शर्मा और जीएम रजत सेठी उपस्थित रहे।
शुक्रवार को आयोजित हुए प्रीव्यू कार्यक्रम में सभी गणमान्यों ने लाइव पिछवाई वर्कशॉप का भी आनंद लिया। जहां पिछवाई आर्ट फ़ॉर्म के जाने-माने आर्टिस्ट्स महेंद्र शर्मा, रामकृष्ण वर्मा, रतन बूंकर, भंवर जी आदि ने सभी अतिथियों को पिछवाई आर्ट की बारीकियों से अवगत करवाने के साथ ही ब्रश स्ट्रोकस और कलर बैलेन्स सिखाया।

कला के मनोभावों द्वारा दिखे विष्णु अवतारों का सौंदर्य –
प्रदर्शनी में 40 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्य आकर्षण गोविंद देव जी के खूबसूरत दर्शन रहे जिन्हें पिछवाई शैली में प्रदर्शित किया गया। इसी के साथ इसी शैली और ड्रॉइंग में ‘गणेश विवाह’, ‘विष्णु अवतार’, ‘अर्धनारेश्वर’ के साथ ही श्रीनाथ जी के 24 स्वरूपों में ‘महारास’, ‘मुखारबिंद’, ‘अंकूट दर्शन’, ‘शरद पूर्णिमा’, ‘कमलतलाई’, ‘दान लीला’ जैसे 100 साल से ज़्यादा पुरानी म्यूज़ियम कलेक्शन कलाकृतियों से इस आत्मिक माहौल को जीवंत बनाया।
विजेंद्र बंसल द्वारा संग्रह की गई इन पिछवाई कलाकृतियों को नेचुरल स्टोन कलर्स और चांदी – सोने से सजी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के ज़रिए हम राजस्थान की इस मरती हुई कला शैली को फिर से जीवित करने की कोशिश कर रहे है जहां पिछवाई से जुड़े आर्टिस्ट्स को सहयोग और प्रोत्साहित करने की कोशिश भी है। साथ ही इस तरह के कार्यक्रम और संग्रह के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को भी पिछवाई आर्ट फॉर्म्स से अवगत कराने के साथ ही बारीकियों को भी समझाना चाहते है।
कार्यक्रम का समापन 7 सितंबर को होगा, कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी दर्शकों को निशुल्क पिछवाई वर्कशॉप लेने का अवसर मिलेगा।

