Jaipur News: जयपुर में शास्त्रीय संगीत संध्या: बेगम परवीन सुल्ताना देंगी यादगार प्रस्तुति
राजस्थान पर्यटन विभाग और स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी जयपुर में शुक्रवार 5 सितम्बर शुक्रवार को शास्त्रीय संगीत संध्या आयोजित होगी।

‘कल्चरल डायरीज-अनहद श्रृंखला’ के अंतर्गत पद्मभूषण से सम्मानित प्रख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका बेगम परवीन सुल्ताना अपनी प्रस्तुति देंगी।
कार्यक्रम का आयोजन आरआईसी परिसर के कन्वेंशन हॉल लॉन में शाम 7 बजे से होगा। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा तथा ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दर्शकों को अवसर मिलेगा। बेगम परवीन सुल्ताना भारतीय शास्त्रीय संगीत की जानी-मानी हस्ती हैं और उनकी स्वर लहरियां श्रोताओं के लिए यादगार अनुभव होंगी। गौरतलब है कि शास्त्रीय संगीत और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

गौरतलब है कि पटियाला घराने से ताल्लुक रखने वाली प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका बेगम परवीन सुल्ताना को 1976 में पद्मश्री, 1998 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और 2014 में पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
उनकी गायकी में खयाल, ठुमरी और दादरा की सुंदर झलक देखने को मिलती है। साथ ही, उन्होंने फिल्मों में भी यादगार गीत गाए हैं। फिल्म कुदरत का मशहूर गीत “हमें तुमसे प्यार कितना”, गदर – एक प्रेम कथा का “आन मिलो सजना”, और 1920 का “वादा तुमसे है” जैसे गीत उनकी मधुर आवाज़ से अमर हो गए हैं। इस आयोजन में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर वैन्यू पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।

