Jaipur Amer Fort Wall Collapse Update: आमेर किले की 100 फीट दीवार ढही, दो बाइकें मलबे में दबीं; हाथी सवारी पर रोक
जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब लगातार बारिश के चलते हाथी स्टैंड से सटी रामबाग की ओर वाली 100 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई।

दीवार के मलबे में दो मोटरसाइकिलें दब गईं और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त वहाँ कोई पर्यटक मौजूद नहीं था।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दीवार गिरने का पूरा दृश्य कैद हुआ है। तेज आवाज और मलबा गिरने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दीवार के मलबे में वहां खड़ी दो बाइकें दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात रही कि घटना के समय वहां कोई पर्यटक मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है- यह दीवार पहले भी 5-6 बार जीर्णोद्धार की प्रक्रिया से गुजर चुकी है। यह दीवार आमेर महल के नीचे रामबाग की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित है, जहां हाथी स्टैंड भी बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही आमेर महल के अधीक्षक राकेश छोलक समेत महल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए हाथी स्टैंड वाले क्षेत्र में बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद किया गया। फिलहाल अगले आदेश तक आमेर किले में हाथी सवारी पर रोक लगा दी। अब हाथी गांव में ही हाथी सवारी कराई जाएगी।

