Rajasthan News: श्री भंदे बालाजी महाराज की तृतीय निःशुल्क पदयात्रा का आगाज़ जल्द: राव समाज कर रहा भव्य आयोजन
सावन-भादवा के पावन माह में ग्राम आसलपुर से शुरू होने वाली आस्था और भक्ति की पदयात्रा को लेकर उत्साह चरम पर है। इसी क्रम में श्री पीपली वाले इच्छापूर्ण बालाजी महाराज की तृतीय निःशुल्क विशाल पदयात्रा का पोस्टर विधिवत विमोचन किया गया।

यह पदयात्रा समस्त राव समाज द्वारा निःशुल्क रूप से आयोजित की जाती है। इसमें आसलपुर सहित आसपास के सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। यात्रा का शुभारंभ 26 अगस्त, मंगलवार को पवन धाम स्थित श्री पीपली वाले बालाजी मंदिर से होगा। भक्तजन पांव-पांव चलते हुए भक्ति गीत गाते और जयकारे लगाते हुए श्री भंदे बालाजी महाराज के दरबार पहुंचेंगे। दर्शन और महाआरती के साथ यात्रा का समापन होगा।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष अल्पाहार (आराम स्थलों) की व्यवस्था की गई है। साथ ही नाश्ता, प्रसादी और भोजन का प्रबंध भी किया गया है। आयोजकों ने बताया कि भोजन का समय 4 से 6 ही रखा गया है, ताकि कोई भी भक्त प्रसादी से वंचित न रहे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर झब्बू सिंह, रूपसिंह, विजयसिंह राव, लादूसिंह राव, प्रेमसिंह अमलदार, शैलेंद्रसिंह राव, शैलेंद्र सिंह अमलदार, शिवराज सिंह, पूरन सिंह और राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और श्रद्धालु मौजूद रहे।
भक्ति, उत्साह और सामूहिक आस्था का अद्भुत संगम बनने जा रही यह यात्रा आसलपुर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और भी मजबूत करेगी।

