Jaipur Electricity Update: जयपुर के 28 से अधिक इलाकों में शनिवार को बिजली कटौती: मेंटेनेंस के चलते प्रमुख बाजार भी होंगे प्रभावित
जयपुर, 22 अगस्त — शहरवासियों को शनिवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) द्वारा आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के चलते 28 से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में प्रमुख बाजार जैसे इंदिरा मार्केट और खजाने वालों का रास्ता भी शामिल हैं।

बिजली विभाग ने जानकारी दी कि मेंटेनेंस कार्य सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में किया जाएगा। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी, जिससे स्थानीय निवासी और व्यापारी दोनों ही प्रभावित होंगे।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
न्यू कॉलोनी, भारती भवन, मरवा हाउस, इन्दिरा मार्केट की दुकानें और आस पास का एरिया।
गुप्ता स्टोर, नीलकंठ अपार्टमेंट, गौतम मार्ग, प्रताप मैरिज गार्डन, करणी वाटिका, प्रियांशु विहार, कुमावत की ढाणी, श्री नाथ रेजीडेंसी, गोविंद विहार, रिंग रोड, चिमनपुरा एवं आसपास का प्रभावित क्षेत्र।
दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक
खजाने वालो का रास्ता, इंद्रा बाजार की दुकानें, डूंगरी हाउस और आस पास का एरिया।
दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक
गौतम मार्ग, वैशाली सर्किल, थार हॉस्पिटल, हनुमान नगर डी ब्लॉक, सिरसी गांव, राज विहार, निर्मल आईटीआई, चिमनपुरा और आसपास का प्रभावित क्षेत्र ।

