Apple Store Bengaluru: बेंगलुरु में खुलेगा Apple का तीसरा स्टोर ‘Apple Hebbal’: ओपनिंग 2 सितंबर को
बेंगलुरु वैश्विक टेक कंपनी Apple भारत में अपने तीसरे रिटेल स्टोर ‘Apple Hebbal’ की शुरुआत करने जा रही है।

यह स्टोर बेंगलुरु के Phoenix Mall of Asia में स्थित होगा और इसकी भव्य ओपनिंग 2 सितंबर 2025 को होने जा रही है। यह भारत में Apple का तीसरा स्टोर होगा और इसकी डिज़ाइन भारतीय संस्कृति से प्रेरित होगी।
भारतीय संस्कृति से जुड़ी डिज़ाइन
‘Apple Hebbal’ स्टोर का बाहरी लुक भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंखों से प्रेरित खूबसूरत आर्टवर्क से सजाया गया है। कंपनी ने कहा है कि इस स्टोर की आर्किटेक्चर और इंटीरियर में भारत की सांस्कृतिक विविधता और कलात्मकता को प्रमुखता दी गई है।

फीनिक्स मॉल में खुलेगा एपल का तीसरा स्टोर
- 18 अप्रैल 2023 को मुंबई में ‘एपल BKC’ स्टोर की ओपनिंग CEO टिम कुक ने की थी।
- 20 अप्रैल 2023 को दिल्ली में ‘एपल साकेत’ स्टोर की ओपनिंग भी टिम कुक ने की थी।
- 2 सितंबर 2025 को बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में तीसरी स्टोर खुलेगा।
स्टोर में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
Apple Hebbal स्टोर में ग्राहकों को iPhone, iPad, MacBook, Apple Watch, AirPods और अन्य डिवाइसेज़ का अनुभव लेने और उन्हें खरीदने का अवसर मिलेगा।
स्टोर में मौजूद Apple विशेषज्ञों की टीम ग्राहकों की ज़रूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट चुनने में मदद करेगी। यहां पर Genius Bar टेक्निकल सपोर्ट, प्रोडक्ट डेमो और सेटअप सपोर्ट भी मिलेगा।
बेंगलुरु थीम पर वॉलपेपर और म्यूज़िक भी लॉन्च
Apple ने स्टोर ओपनिंग से पहले बेंगलुरु और हेब्बल थीम पर आधारित स्पेशल वॉलपेपर और Apple Music प्लेलिस्ट जारी की है, जिसे ग्राहक Apple की वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
एपल का दूसरा बड़ा हब बेंगलुरु
बेंगलुरु अब एपल के कैलिफोर्निया में मौजूद हेडक्वार्टर के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेशनल हब बन गया है। हाल ही में, कंपनी ने उत्तर बेंगलुरु के संके रोड पर एम्बेसी जेनिथ में 2.7 लाख स्क्वायर फीट का ऑफिस स्पेस 10 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ लिया है। ये डील 1,010 करोड़ रुपए में हुई है।
भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा
Apple अब भारत को सिर्फ बाज़ार नहीं, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग बेस भी बना रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 सीरीज़ के सभी मॉडल्स का निर्माण भारत में किया जा रहा है। Hosur (तमिलनाडु) में टाटा ग्रुप की फैक्ट्री, बेंगलुरु के पास Foxconn की फैक्ट्री इन यूनिट्स में iPhone का प्रोडक्शन हो रहा है। Apple CEO टिम कुक ने हाल ही में बताया था कि जून 2025 में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones भारत में बने थे।

