Independence Day PM Modi Speech: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने रचा रिकॉर्ड: 11 वर्षों में सबसे लंबा भाषण दिया
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. 103 मिनट तक बोलते हुए यह प्रधानमंत्री मोदी का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण था। जो पिछले साल दिए गए उनके 98 मिनट के भाषण से ज्यादा है।

देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। उन्होंने आजादी के इस महापर्व को 140 करोड़ संकल्पों का पर्व बताया। उन्होंने कहा कि आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों के गौरव का पल है। हर हृदय उमंग से भरा हुआ है। देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है। प्रधानमंत्री ने पिछले 11 सालों में इस बार सबसे लंबा 103 मिनट का भाषण दिया।
लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी की 5 बड़ी घोषणाएं
- क्या है हाईपावर डेमोग्राफी मिशन… पीएम मोदी ने किया ऐलान, घुसपैठियों के खिलाफ सीमावर्ती इलाकों में नया अभियान
- मिशन सुदर्शन चक्र का ऐलान, 10 सालों में देश के बड़े स्थलों को मिलेगा नया सुरक्षा कवच
- पीएम विकसित भारत रोजगार योजना
- नए जीएसटी सुधारों का दिवाली तक तोहफा
- मोदी दीवार बनकर खड़ा है… किसानों-मछुआरों के हितों से कोई समझौता नहीं
ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाज नायकों को सैल्यूट किया। उन्होंने कहा, ‘हमारे वीर जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उसकी कल्पना से परे सजा दी है। पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्लेआम किया। धर्म पूछकर लोगों को मारा गया। पत्नी के सामने पति को गोलियां दीं। बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतारा गया। पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। पूरा विश्व भी इस संहार से चौंक गया था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है।’ उन्होंने कहा, ’22 अप्रैल के बाद हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी थी। हमारी सेना ने वह करके दिखाया, जो कई दशकों तक कभी हुआ नहीं था। सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी हेडक्वार्टर्स को मिट्टी में मिला दिया गया. आतंकी इमारतों को खंडहर बना दिया। पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं।
‘सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण’
सिंधु समझौते को लेकर पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। उन्होंने कहा, ‘भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी, एक साथ नहीं बहेगा। अब देशवासियों को भलि भांति पता चला है कि सिंधु का समझौता इतना एकतरफा और अन्यायपूर्ण है कि भारत से निकलती नदी का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है और मेरे देश के किसान और धरती प्यासी है।
उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा समझौता था। जिसने पिछले सात दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हम हिंदुस्तान के हम का जो पानी है, उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का है, हिंदुस्तान के किसानों का है। भारत के कतई सिंधु समझौते के स्वरूप को नहीं सहेगा। किसान हित और राष्ट्र हित में यह समझौता हमें मंजूर नहीं है।
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना
प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से देश के नौजवानों को बड़ी खुशखबरी दी।पीएम ने कहा कि आज से देश के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 1 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के साथ लागू हो रही है। इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपए दिए जाएंगे।
GST सुधार से कम होगा टैक्स का बोझ
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल दिवाली तक सरकार अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू करेगी। जिसे उन्होंने देशवासियों के लिए ‘बहुत बड़ा तोहफा’ बताया। पीएम मोदी ने कहा, ‘ये दीवाली आपके लिए डबल दीवाली होगी… पिछले आठ सालों में हमने जीएसटी में कई बड़े सुधार किए हैं और अब हम अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार ला रहे हैं. इससे पूरे देश में टैक्स का बोझ कम होगा।
किसानों को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम ने कहा, ‘भारत के किसान, पशुपालक, मछुआरे, हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं। भारत के किसान, पशुपालक, मछुआरों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनकर खड़ा है। भारत, अपने किसानों, पशुपालकों, मछुआरों के संबंध में कभी भी कोई समझौता नहीं स्वीकार करेगा।
देश को और सुरक्षित बनाएगा मिशन सुदर्शन चक्र’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब महाभारत की लड़ाई चल रही थी तब श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन ने सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था। और दिन में ही अंधेरा कर दिया था। अब देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेगा। ये मिशन सुदर्शन चक्र एक पावर फुल वेपन सिस्टम दुश्मन के हमले को धारासायी करेगा और दुश्मन पर कई गुना ज्यादा ताकत से वापस हमला करेगा। ये पूरी तरह से आधुनिक सिस्टम पर आधारित होगा। ये एक ऐसी व्यवस्था होगी जो वारफेयर के हिसाब से प्लस वन की स्ट्रैटजी में काम करेगी।
PM मोदी का बड़ा ऐलान: हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू होगा
स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने देश की बदलती जनसंख्या संरचना को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “सोची-समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी बदली जा रही है, घुसपैठिए युवाओं की नौकरियां और आदिवासियों की जमीन छीन रहे हैं।” PM ने एलान किया कि इससे निपटने के लिए सरकार “हाई पावर डेमोग्राफी मिशन” शुरू करेगी, जो इस संकट पर सख्ती से काम करेगा।

