Rani Mukerji at Siddhivinayak Temple: नेशनल अवॉर्ड के बाद सिद्धीविनायक पहुंचीं रानी मुखर्जी: किए भगवान गणेश के दर्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने शनिवार को मुंबई के सिद्धीविनायक मंदिर पहुंची थीं। नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस ने भगवान गणेश के दर्शन किए और माथा टेका।

रानी मुखर्जी की तस्वीरें सिद्धी विनायक मंदिर के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस हाथ जोड़े हुए नजर आई हैं। इस दौरान उनके भाई राजा मुखर्जी भी साथ मौजूद थे।
रानी मुखर्जी ने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीता
1 अगस्त को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में नेशनल अवॉर्ड विजेताओं की अनाउंसमेंट हुई। रानी मुखर्जी को साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। ये रानी के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है।
एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर बप्पा का शुक्रिया अदा किया और उनके दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंचीं। एक्ट्रेस की इस दौरान की फोटोज खुद मंदिर के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई है। रानी मुखर्जी अपने करीबियों संग बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं थीं।
रानी मुखर्जी को पहली बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला, जिसमें उन्होंने एक मां की भूमिका निभाई थी, जो अपने बच्चों को वापस घर लाने के लिए संघर्ष करती है। आपको बताते चलें कि यह फिल्म सागरिका चक्रवर्ती के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिनके बच्चों को 2011 में नॉर्वे सरकार ने ले लिया था। यह बहुत ही शानदार फिल्म है, जिसे 2023 में रिलीज किया गया था।

रानी मुखर्जी की अपकमिंग मूवीज
रानी मुखर्जी ने साल 1996 में बंगाली फिल्म Biyer Phool में पहली बार काम किया था। इसके बाद इसी साल ‘राजा की आएगी बारात’ से स्टारडम हासिल किया। फिर वो ‘गुलाम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मेहंदी’, ‘हैलो ब्रदर’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’, ‘हम तुम’, ‘बंटी और बबली’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘तलाश’ और ‘हिचकी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। अब उन्हें 2026 में ‘किंग’ और ‘मर्दानी 3’ में देखा जाएगा।
रानी मुखर्जी ने साल 1996 में राजा की आएगी बारात फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था और अपनी पहली ही फिल्म से वे पॉपुलर हो गई थीं. इसके बाद से अब तक 3 दशक के करियर में रानी ने कई सारे यादगार रोल्स प्ले किए

