Amarnath Yatra Postponed 2025 Update: भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा समय से पहले रोकी गई: 9 अगस्त तक चलनी थी यात्रा
श्रीनगर, 3 अगस्त 2025: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को निर्धारित समय से पहले रोक दिया गया है।

यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी और 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक चलनी थी, लेकिन खराब मौसम और रास्तों को हुए नुकसान के कारण 3 अगस्त को ही यात्रा को स्थगित कर दिया गया।
दोनों मार्गों पर भारी क्षति, मरम्मत कार्य जारी
कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने जानकारी दी कि बालटाल और पहलगाम, दोनों मार्गों पर बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। “रास्तों की मरम्मत के लिए मशीनें और कर्मी लगातार काम पर लगे हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा कारणों से यात्रा को रोकना पड़ा है,” उन्होंने बताया।
अब तक 4.10 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
इस वर्ष की यात्रा में अब तक 4.10 लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले कम है, जब 5.10 लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा में शामिल हुए थे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई को बाबा अमरनाथ की पहली आरती के साथ हुई थी। यात्रा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए करीब 50,000 CRPF जवानों की तैनाती की गई थी। हालांकि, लगातार खराब मौसम और रास्तों के खतरनाक हालात को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यात्रा को समय से पहले बंद करने का निर्णय लिया गया।

