Mrunal Thakur Birthday: छोटे पर्दे से शुरू हुआ मृणाल ठाकुर का सफर: आज बनीं बॉलीवुड की चमकता सितारा
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आज 01 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं। मृणाल ने अपना अभिनय सफर छोटे पर्दे से शुरू किया। अब वे बड़े पर्दे का बड़ा नाम बन चुकी हैं। जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में…..

टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग और काबिलियत के बल पर अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के लिए यह सफर आसान नहीं था। करियर के शुरुआती दौर में उन्हें डिमोटिवेटिंग और नकारात्मक अनुभवों का सामना करना पड़ा था।
मृणाल ठाकुर का जन्म 01 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के धुले में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ से की। मृणाल ठाकुर को जब इस शो का ऑफर मिला, तब वे पढ़ाई कर रही थीं। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मृणाल ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृणाल ने एक्टिंग की शुरुआत घरवालों को बताए बिना की। ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ के बाद मृणाल कई और टीवी सीरियल में नजर आईं। शो ‘कुमकुम भाग्य’ में काम करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस शो में उन्होंने बुलबुल अरोड़ा का किरदार निभाया था।
क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं
मृणाल ठाकुर के पेरेंट्स चाहते थे कि वे डेंटिस्ट बनें और मृणाल ने इसका टेस्ट भी पास कर लिया था। हालांकि, बाद में अपने पिता से परमिशन लेकर मृणाल ने जर्नलिज्म कोर्स में एडमिशन लिया। वो क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं। क्राइम रिपोर्टर बनने की प्रेरणा मृणाल को अपने एक पारिवारिक मित्र मराठी चैनल के न्यूज एंकर से मिली थी। उन्होंने मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की रिपोर्टिंग की थी।
राइटिंग और फोटोग्राफी का शौक
मृणाल की अदाकारी तो सबने देखी है। मगर, उनके शौक की बात करें तो उन्हें राइटिंग और फोटोग्राफी का शौक है। वे किताबें पढ़ने की शौकीन हैं। वहीं, अपने फोटोग्राफी के शौक के चलते मृणाल अक्सर अपनी छुट्टियों की डिटेल एल्बम तैयार करती हैं।
पेरेंट्स चाहते थे कि मराठी फिल्में करें
एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ठाकुर ने कहा था- मैं मराठी हूं तो मेरे मम्मी-पापा चाह रहे थे कि मराठी फिल्मों से शुरुआत करूं। मेरी पहली मराठी फिल्म ‘हैलो नंदन’ रही, इसके बाद मैंने दो और मराठी फिल्मों में काम किया।
बुलबुल के नाम से घर-घर पहचानी गईं
हिंदी सीरियल में मृणाल ठाकुर की शुरुआत स्टार प्लस के शो ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ से हुई। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल के किरदार से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई। इस सीरियल के बाद से वह बुलबुल के नाम से घर-घर पहचानी गईं।
इस फिल्म के बाद बढ़ा दी फीस
साल 2022 में मृणाल ठाकुर ने तेलुगु फिल्म ‘सीता रामम’ से काफी लोकप्रियता बटोरी। इसके बाद उन्होंने अपनी फीस में भी इजाफा किया। इसके अलावा ‘हाय नन्ना’ (हिंदी में हाय पापा) भी उनकी चर्चित फिल्म है। मृणाल की आगामी फिल्मों की बात करें तो वे ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें इस साल ‘डकैत’ में भी देखा जाएगा। 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक मृणाल की नेटवर्थ करीब 33 करोड़ रुपये है।
बॉडी शेमिंग का सामना: “तुम बिल्कुल भी सेक्सी नहीं हो”
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने बताया कि इंडस्ट्री में शुरुआत के दिनों में एक व्यक्ति ने उनसे कहा, “ओह मृणाल, तुम बिल्कुल भी सेक्सी नहीं हो।” जब उन्होंने पूछा कि क्या वह उनके कैरेक्टर की बात कर रहे हैं या उनकी, तो जवाब मिला – “कैरेक्टर तो सेक्सी है, लेकिन तुम में वो नजर नहीं आता।” इस पर मृणाल ने आत्मविश्वास के साथ कहा, “सर, एक लुक टेस्ट कर लीजिए।”
पेरेंट्स की वजह से कई फिल्में ठुकराईं
iDiva को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने बताया था कि इंटिमेट सीन्स की वजह से उन्होंने कई फिल्में ठुकरा दी थीं क्योंकि पेरेंट्स इसके खिलाफ थे। उन्होंने कहा था मैं डर जाती थी और किसी भी फिल्म को न कह देती थी, लेकिन मैं कब तक न कह सकती थी? एक समय आया कि मुझे पेरेंट्स से बात करनी पड़ी। मैंने पापा से कहा- पापा, मैं हर फिल्म नहीं छोड़ सकती हूं क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है, ये मेरी भी पसंद नहीं है।
आज रिलीज हुई मृणाल की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’
सन ऑफ सरदार 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ ही रवि किशन, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, मुकुल देव, संजय मिश्रा, शरत सक्सेना और अश्विनी कलसेकर जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म को लेकर मृणाल ठाकुर काफी उत्साहित हैं।

