Rajasthan Rainfall Flood Situation Updates: बूंदाबांदी से बर्बादी तक: राजस्थान में बारिश ने ली 25 से ज्यादा जानें
राजस्थान में जारी भारी बारिश ने कई जिलों में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते एक सप्ताह से मानसून के प्रचंड रूप ने प्रदेश में तबाही मचाई है।

अलग-अलग हादसों में अब तक 25 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। शनिवार को ही बारिश से जुड़े हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को कुछ राहत की उम्मीद जताई है।
जोधपुर में टूटा 40 साल पुराना बांध, कई ढाणियां जलमग्न
जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण 40 साल पुराना एक बांध टूट गया। बांध का पानी करीब 10 किलोमीटर दूर तक खेतों और ढाणियों में फैल गया। प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके अलावा बालेसर नगरपालिका क्षेत्र में भी 20 साल पुराना अमृतनगर बांध टूट गया, जिससे भारी नुकसान हुआ।
तेज बारिश से जैसलमेर, पाली, बूंदी और टोंक में जनजीवन प्रभावित
जैसलमेर जिले के पोकरण और नाचना क्षेत्रों में भी शनिवार को तेज बारिश दर्ज की गई। वहीं पाली, बूंदी, टोंक, अजमेर और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई नदियां, नाले और बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क मुख्य इलाकों से कट गया है और घरों में पानी भर गया है।
कहां-कहां कितनी बारिश हुई?
-
जोधपुर के बालेसर में सबसे अधिक 175 मिमी (6.89 इंच) बारिश दर्ज की गई।
-
राज्य में अब तक सीजनल औसत से 108% अधिक वर्षा हो चुकी है।
हफ्तेभर में बारिश के हादसों में 25 से ज्यादा की मौत
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश से हुए हादसों के कारण 7 लोगों की जान चली गई है। अजमेर के किशनगढ़ में तालाब में 4 लड़कियां डूब गईं। इनमें से 3 की मौत हो गई। किशनगढ़ के तिलोनिया में नाडी में डूबने से 1 लड़के की मौत हो गई। सवाई माधोपुर के पुराने शहर कागजी मोहल्ले के नाले में गिरकर 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। शनिवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर नाले के पास वह खेल रहा था। उधर, टोंक में शुक्रवार रात को बहे बाइक सवार युवक का शव 15 घंटे बाद मिला। बूंदी के नैनवां क्षेत्र के दुगारी गांव में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति बह गया, जिसकी तलाश जारी है। जोधपुर के सूरसागर इलाके के तालाब में एक युवक डूब गया, फिलहाल वह लापता है। बीते एक सप्ताह में 25 से ज्यादा लोगों की ऐसे हादसों में जान गई है।
धीमा पड़ेगा बारिश का दौर मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राजस्थान में रविवार से भारी बारिश के दौर से लोगों को राहत मिलेगी। अगले 3-4 दिन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान कुछ जगहों पर स्थानीय स्तर पर बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
27-28 जुलाई से राज्य में फिर से तेज बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। राज्य में एक नया वेदर सिस्टम जुलाई के आखिरी में एक्टिव हो सकता है, जिससे कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।