Udaipur Files Movie Update: उदयपुर फाइल्स’ पर फिलहाल नहीं मिलेगी राहत: सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज पर रोक हटाने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक हटाने से फिलहाल इनकार कर दिया है। अब मामले में अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी, यानी इससे पहले यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर में 2022 के चर्चित कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के द्वारा गठित किए गए पैनल की रिपोर्ट आने तक फिल्म को रिलीज न करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार के पैनल को निर्देश दिया कि वह फिल्म से जुड़ी याचिकाओं पर तुरंत फैसला ले। मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।
फिल्म निर्माताओं को दी ये सलाह
कन्हैया लाल के बेटे क्या कहा?
दुकान में गला काटकर की थी कन्हैयालाल की हत्या 28 जून 2022 को कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने गला काटकर हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एनआईए ने पाकिस्तान के कराची निवासी सलमान और अबू इब्राहिम को फरार बताते हुए मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी,मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम मोहम्मद सहित 11 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया था।
एनआईए की विशेष अदालत ने 9 फरवरी 2023 को हत्या,आतंकी गतिविधियों,आपराधिक षड्यंत्र सहित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और आर्म्स एक्ट में प्रसंज्ञान लिया था।

