Rajasthan Tourism: राजस्थान में होगा जिम्मेदार पर्यटन को समर्पित राष्ट्रीय अवॉर्ड समारोह: जयपुर में जुटेंगे नवाचारी पर्यटक प्रतिनिधि
राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से 11 जुलाई को जयपुर के क्लार्क्स आमेर होटल में इंडियन रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवॉर्ड्स- 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी।

पर्यटन विभाग की आयुक्त रूक्मणि रियार के अनुसार इस समारोह का उद्देश्य उन व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करना है, जो पर्यटन को अधिक जिम्मेदार, समावेशी और सतत बनाने की दिशा में नवाचार कर रहे हैं। कार्यक्रम का यह तीसरा संस्करण है, जो राज्य में हो रहे समुदाय आधारित और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन प्रयासों को रेखांकित करता है। उन्होंने बताया की इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान पर्यटन विभाग यह स्पष्ट संदेश देने का प्रयास कर रहा है कि राजस्थान केवल दर्शनीय स्थल ही नहीं, बल्कि जिम्मेदार और सतत पर्यटन की दिशा में अग्रसर एक प्रेरणादायी मॉडल बन चुका है। यह मंच न केवल स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करता है, बल्कि पर्यटन के माध्यम से सतत विकास की ओर ठोस पहल भी है।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दलीप सिंह राठौड़ के अनुसार इस अवसर पर उपुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा विशेष संबोधन दिया जाएगा साथ ही प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव व पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार भी अवार्ड समारोह को संबोधित करेंगे। राठौड़ ने बताया की इंडियान रेस्पॉन्सिबल स्टेट टूरिज्म अवार्ड का आयोजन आऊटलुक ग्रुप व राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां –
सुबह 9 बजे पंजीकरण और नेटवर्किंग सेशन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी वहीं आउटलुक ग्रुप द्वारा ओपनिंग सेरेमनी होगी। म्हारो खेत, पद्मिनी हवेली और कैमल कैरिज्मा जैसी परियोजनाओं पर केस स्टडी प्रस्तुत की जाएंगी। पोस्टकार्ड होटल्स के संस्थापक कपिल चोपड़ा द्वारा कीनोट भाषण दिया जाएगा वहीं फड़ चित्रकला कलाकार प्रकाश जोशी और हाउस ऑफ रोहट के ठाकुर सिद्धार्थ सिंह की प्रस्तुतियां होंगी। क्यूरेटिंग कल्चर विषय पर एक पैनल चर्चा, जिसमें इतिहासकार, हॉस्पिटैलिटी विशेषज्ञ और शेफ हिस्सा लेंगे। राजस्थान चैप्टर के विजेताओं को रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा अंत में सवाई खान और समूह की सांस्कृतिक प्रस्तुति और दोपहर भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा