Rajasthan Churu Fighter Jet Crash Update: राजस्थान में बड़ा हादसा: वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, दो की दर्दनाक मौत
राजस्थान के चूरू में भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर फाइटर जेट जैसा मलबा बिखरा पड़ा है।

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। मौके पर राजलदेसर पुलिस को भेजा गया हैं। मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।
एक शव बरामद हुआ
राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हुआ है। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ वहां पर एक शव भी बरामद किया गया है। अब तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि ये शव किसका है। पुलिस ने जानकारी दी है कि विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
इससे पहले गुजरात के जामनगर जिले में बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. यह घटना जामनगर के सुवर्णा रोड गांव के पास हुई, जहां प्लेन के क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई थी. क्रैश होने के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया था
साल 2025 में तीसरा जगुआर विमान क्रैश
भारतीय वायुसेना का ये तीसरा जगुआर लड़ाकू विमान है जो कि साल 2025 में क्रैश हुआ है। 7 मार्च की तारीख को वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण ये दुर्घटना हुई थी।
खबर अपडेट की जा रही है…..