Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर आज रिलीज हो चुकी है और इसने आते ही उन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्हें बहुत बड़ा माना जा रहा था।
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ थिएटर्स में रिलीज होते के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही इन 3 सबसे बड़़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
20 जून को रिलीज हुई आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का प्रीमियर बॉलीवुड के लिए एक खास शाम बन गया. जहां कई सितारे इस मौके पर शामिल हुए। वहीं सलमान खान की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। मालूम है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बाद सलमान बहुत कम ही पब्लिक इवेंट्स में दिखाई देते हैं। लेकिन आमिर के इस खास मौके पर वह ना सिर्फ पहुंचे, बल्कि रेड कार्पेट पर आमिर के साथ मस्ती करते और पोज देते नजर आए. हालांकि, अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें सलमान खान की टाइट सिक्योरिटी आमिर खान के बेटे जुनैद खान को भी पीछे कर देती है।
बेटा आजाद भी था साथ
इस दौरान एक्टर ऑफ व्हाइट कुर्ते-पजामे में दिखे, तो वहीं गौरी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। इनके अलावा एक्टर की बेटी इरा खान अपने पति नुपुर शिखरे के साथ प्रीमियर में शामिल हुई थीं। सोशल मीडिया पर आमिर खान और गौरी का साथ में वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक्टर गौरी के साथ पोज करते हुए अपने बेटे आजाद की तरफ हाथ बढ़ाते दिख रहे हैं और उसके बाद साथ में पोस्टर के सामने पोज देते नजर आए।
जिनेलिया भी हैं शामिल
फिल्म की बात करें, तो आर एस प्रसन्ना की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के साथ जिनेलिया डिसूजा नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए आमिर 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वहीं गैरी के बारे में बात की जाए। तो एक्टर ने अपने 60वें बर्थडे के मौके पर लोगों के सामने अपने रिश्ते को कबूल किया। गौरी से पहले उन्होंने रीना दत्ता और किरण राव से शादी रचाई थी।