Blood Donation On The Occasion Of Dilawar’s Birthday: मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर कोटा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदाताओं की उमड़ी भीड़
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिवस के अवसर पर आज उनकी विधानसभा क्षेत्र कोटा में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने अग्रसेन धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

प्रातः 9:00 बजे शिविर के शुभारंभ के साथ ही स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सैलाब उमड़ पाड़ा। शिविर में इस कदर रक्तदाता आ रहे हैं कि ब्लड डोनेशन के लिए लगाई गई टेबल भी कम पड़ रही है। लोगों को अपनी बारी आने के लिए इंतेज़ार करना पड़ रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर बॉर्डर जिलों के सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिले में आपात तैयारी की समीक्षा करने के लिए गए है।
मंत्री दिलावर फलोदी जिले के प्रभारी मंत्री हैं जो अति संवेदनशील जिला है। गत दिनों पाकिस्तान ने वह हमला करने की कोशिश भी की थी। इसके चलते मंत्री जी मुख्यमंत्री के निर्देश पर रात को ही फलोदी निकल गए थे और आज शिविर में उपस्थित नहीं हो सके।

किंतु मंत्री महोदय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फलोदी से कोटा शिविर से जुड़कर शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। मंत्री दिलावर बोले की माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार में तुरंत रात्रि में ही फलोदी आ गया देश सेवा से बड़ा कुछ भी नहीं है इसलिए आपात स्थितियों की समीक्षा और तैयारी का जायजा लेने के लिए मैं फलोदी पहुंच किंतु आपकी देश सेवा मेरी देश सेवा से भी बड़ी है क्योंकि आप बड़ी संख्या में दान कर जरूरतमंदों को प्राण दान दे रहे हैं जो की अमूल्य है। रक्तदान भी देश सेवा का बड़ा काम है आपात स्थितियों में आपका रक्तदान लोगों की जान बचाने में काम आएगा। आपका हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
अभी शिविर में रक्तदान करने आने वालों की भीड़ उमड़ रही है। आलम यह है कि शिविर स्थल छोटा पड़ गया है। रक्तदान शिविर शाम 5:00 बजे तक जारीरहेगा। शिविर में अभी तक 458 यूनिट रक्तदान हो चुका है और रक्तदान करने का क्रम निरंतर जारी है।