Rajasthan Education: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने NCERT बैठक में रखी पीएम और विवेकानंद स्कूल बढ़ाने की मांग

जयपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की महासभा की 59वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक में राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भाग लिया। बैठक में शिक्षा मंत्री ने राजस्थान में पीएम श्री विद्यालयों और स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों की संख्या बढ़ाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्रभावी कदम उठाया जा सकता है।
इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राजस्थान में घुमंतु परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने NCERT अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान द्वारा किए जा रहे इन नवाचारों को पूरे देश में लागू करने की दिशा में प्रयास किए जाएं।
वहीं बैठक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं की री-चेकिंग की व्यवस्था, प्रायोगिक परीक्षाओं में अतिथियों के स्वागत-सत्कार की परंपरा को समाप्त करने और बोर्ड प्रश्नपत्रों के खंडों में निर्माण जैसे कई नवाचारों का भी उल्लेख किया, जिन्हें सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।